अजीब वाक्या : "60/40 गो बैक ", अब विदेशी पर्यटकों का भी छात्रों को समर्थन,आंदोलन में नारे लगाता वीडियो आया सामने

रांची,: मुख्यमंत्री हेमंत सोरन(CM Hemant Soren) की नई नियोजन ( New Domicile Policy) नीति के खिलाफ छात्रों ने मोर्चा खोल रखा है। छात्रों ने अपने आंदोलन (Student Protest) को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए बुधवार को झारखंड बंद (Jharkhand Bandh) का आह्वान किया था। छात्रों का यह बंद राज्य के अधिकांश जिलों में सफल रहा। झारखंडवासियों ने छात्रों के इस बंद को भरपूर समर्थन दिया है।

https://twitter.com/Mohittripathiii/status/1648656536066039810?t=0kj1bIzcCl0iztEDFyHuog&s=19

बंद की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अधिकतर जिलों में सड़कें वीरान दिखीं। बंद के कारण पूरे राज्य में यातायात पूरी तरीके से ठप रहा। इसके अलावा दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान, यहां तक कि अधिकतर स्कूल और कॉलेज भी बंद रहे। हालांकि इस दौरान राहत की बात यह रही कि आपात सेवाओं पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई।

दुमका का एक वीडियो हो रहा वायरल

बंद को लेकर राज्य के लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग जगहों की फोटो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। कहीं से वीरान सड़कों की फोटो आई तो कहीं प्रदर्शनकारी छात्रों की फोटो और वीडियो वायरल हुए। दुमका से ऐसा ही एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।वायरल हो रहे वीडियो में प्रदर्शनकारी छात्र झारखंड घूमने आए विदेशी मेहमानों से नारा लगवाते दिख रहे हैं। यह वीडियो दुमका के शिकारीपाड़ा का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रदर्शन कर रहे छात्र विदेशी टूरिस्टों से '60:40 गो बैक' और '60:40 नहीं चलेगा' का नारा लगवाते दिख रहे हैं।

इस वीडियो की खास बात यह है कि विदेशी मेहमान भी नई नियोजन नीति के खिलाफ नारा लगाने का आनंद ले रहे हैं, भले ही उन्हें नियोजन नीति के बारे में कुछ भी पता नहीं हो। विदेशी मेहमानों के नारे लगाते इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर पोस्ट कर रहे हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story