छात्र की मौत : होमवर्क नहीं किया, तो टीचर ने डंडे से पीटा, इलाज के दौरान 8वीं के छात्र की हुई मौत

ग्वालियर। होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने इतना पीटा की छात्र की मौत हो गयी। छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गयी। मामला ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में स्थित फोर्ट व्यू स्कूल का है। मृतक छात्र के बड़े भाई ने बताया कि भाई होमवर्क करके नहीं गया था, क्योंकि वह स्कूल ड्रेस नहीं होने की वजह से दो दिन स्कूल नहीं गया था। इस वजह से सोनू सर और अकबर खान सर ने उसकी पिटाई कर दी।

इधर परिजनों का आरोप है कि स्कूल के संचालक बीजेपी के पदाधिकारी हैं, इसलिए पुलिस इस मामले में दोषी लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। बच्चे को स्कूल में टीचर ने निर्ममता पूर्वक पीटा था। परिजनों का यह भी कहना है कि इस मामले में अभी तक दोषी लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस स्कूल के मालिक बीजेपी के मंडल अध्यक्ष बनाए जा रहे हैं। परिजनों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक स्कूल में 8वीं के छात्र कृष्णा चौहान की उम्र 12 साल है, कुछ दिन पहले स्कूल में एक टीचर ने बेरहमी से पिटाई की थी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजन पहले उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में लेकर गए. जब हालत में सुधार नहीं हुआ, तो उसे जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story