छात्रा की मौत: चतरा में बाइक और स्कूटी की जोरदार टक्कर, मौके पर छात्रा की मौत, परिवार में पसरा मातम

चतरा: झारखंड के चतरा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां चतरा-डोभी मुख्य पथ स्थित डीडीसी स्कूल के समीप शनिवार को बाइक और स्कूटी की टक्कर में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार युवक घायल हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। मृतका सदर थाना क्षेत्र के सिकिद गांव निवासी सह शिक्षक बीरेंद्र पांडेय की 18 वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी है।

जानकारी के मुताबिक साक्षी नाजरेथ विद्या निकेतन की छात्रा थी। अपने छोटे भाई को स्कूल से वापस घर लाने के लिए स्कूटी से स्कूल जा रही थी। इस बीच डीडीसी आवास के समीप विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गई और घटनास्थल पर ही छात्रा साक्षी की मौत हो गई, जिसकी पुष्टि सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने की।

घटना के बाद सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई। स्वजन के विलाप से सदर अस्पताल में माहौल गमगीन हो गया। घटना की सूचना पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार व सदर बीडीओ गणेश रजक दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

Breaking: रांची के एक दुकान में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

Related Articles

close