सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार: छापेमारी कर जब्त शराब को ले गये घर, SI के घर पर 12 कार्टून शराब मिली, निलंबन के बाद हुए गिरफ्तार

पाली। शराब के शौकीन सब इंस्पेक्टर की विभाग ने छुट्टी कर दी है। आरोप है कि रिकॉर्ड में हेराफेरी कर इंस्पेक्टर ने छापेमारी में जब्त किये शराब के जखीरे के अपने घर लेकर चला गया। शिकायत के बाद सब इंस्पेक्टर के घर पर पुलिस ने रेड मारकर 12 कार्टून शराब जब्त की। इस घटना के बात सब इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार जीनगर को IG ने सस्पेंड कर दिया है। कमाल की बात है कि इंस्पेक्टर को हाल ही में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया था।

मामला पाली के सुमेरपुर का है। सब इंस्पेक्टर के घर से चंडीगढ़ निर्मित शराब के एक दर्जन से ज्यादा कार्टन बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार जीनगर के सरकारी क्वार्टर में पुलिस टीम ने दबिश दी। दरअसल 8 अक्टूबर की रात को उप निरीक्षक प्रकाश के पास सुमेरपुर SHO का चार्ज था। इसने डीएसटी के साथ मिलकर चंडीगढ़ से गुजरात जा रहे शराब से भरे टैंकर को पकड़ा था। टैंकर में 700 कार्टन थे।

सुमेरपुर SHO ने FIR में महज 646 कार्टन ही जब्त बताए। बाकी के 54 कार्टन में से कुछ अपने लोगों में बांट दिए। बाकी अपने क्वार्टर में रख दिए थे।दबिश के दौरान उसी टैंकर में से पार किए 12 कार्टन पुलिस टीम ने सब इंस्पेक्टर प्रकाश जीनगर के क्वार्टर से बरामद किए हैं। इसका खुलासा होने पर IG रेंज पाली राघवेंद्र सुहास ने प्रकाश जीनगर को गुरुवार रात को निलंबित कर दिया। प्रकाश कुमार को कस्टडी में ले लिया।

VIDEO देख बौखलाये राहुल गांधी: चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों को दे दी कड़ी चेतावनी, लिखा, ऐसी कार्रवाई होगी, कि...

Related Articles

close