झापड़ मारने वाले सब इंस्पेक्टर की छुट्टी, एसपी ने किया लाइन अटैच, पीटने का वीडियो हुआ था वायरल, DSP करेंगे जांच

बक्सर। युवक को झापड़ मारने वाले सब इंस्पेक्टर को हटा दिया गया है। एसपी ने ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर को लाइन अटैच करते हुए जांच के आदेश दिया है। दरअसल सोशल मीडिया पर यातायात पुलिस का एक युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। जब विडियो एसपी मनीष कुमार के संज्ञान पहुंचा तो तुरंत यातायात पुलिस अंगद सिंह को लाइन क्लोज करते हुए डीएसपी के नेतृत्व में जांच बैठा दिया गया है।

वीडियो में साफ दिख रखा था कि पुलिस अवर निरीक्षक अंगद कुमार सिंह यमुना चौक के पास ट्रैफिक से जाम हटा रहे हैं। इस दौरान वो एक बाइक सवार युवक को थप्पड़ मार देते हैं। इसके बाद युवक ने जब सवाल पूछा की आप मारे क्यों। इसके बाद अंगद सिंह गुस्से में बीच सड़क पर थप्पड़ों की बौछार कर दिया गया। इसका वीडियो किसी राहगीर द्वारा बनाते हुए सोशल मीडिया पर डाल दिया गया।

इसके बाद से बक्सर पुलिस को लेकर तरह-तरह के कमेंट आ रहे थे। वहीं वीडियो जब एसपी मनीष कुमार के संज्ञान में आज जैसे ही गया। वैसे ही अंगद सिंह को लाइन क्लोज कर विभागीय कार्रवाई के लिए जांच बैठा दिया गया है। जांच में दोषी पाए जाने पर आगे विभागीय कार्रवाई हो सकती है। डीएसपी धीरज कुमार इस मामले की जांच कर रहे हैं।

अवैध कोयला व्यापारी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई : 7 ट्रक चालक और खलासी गिरफ्तार, 390 टन अवैध कोयला जब्त

Related Articles

close