सब इंस्पेक्टर की गयी जान: 2018 बैच के SI को पहली बार मिली थी थाना प्रभारी की पोस्टिंग, ड्यूटी से आने के बाद….पुलिसकर्मी सकते में ..

Sub Inspector lost his life: SI of 2018 batch had got the posting of police station in-charge for the first time, after coming from duty...policemen were shocked..

SI Heart Attack : थाना प्रभारी अंकित कुमार दास की अचानक हुई मौत ने पुलिस विभाग को सदमे में डाल दिया है। अंकित 2018 बैच के सब-इंस्पेक्टर थे। घटना पश्चिमी चंपारण जिले की है। एसआई की अचानक रात को तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

 

2018 बैच के सब-इंस्पेक्टर अंकित कुमार दास को रात में दिल का दौरा पड़ा था। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका है। डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।

 

अंकित कुमार दास नगर थाने में जेएसआई पद पर ट्रेनिंग के समय थे। ट्रेनिंग के बाद बेतिया पुलिस जिले के मटियरिया थाने में थानाध्यक्ष के पद पर पहली बार तैनाती की गई थी। सब इंस्पेक्टर की मौत के बाद पूरे पुलिस परिवार में मातम का माहौल है। रात से ही पूरे पुलिस वाले जीएमसीएच पहुंचे हुए हैं।

 

वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. अंकित कुमार दास का एक छोटा बेटा भी है। अंकित के शव का पोस्टमार्टम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में करने के बाद पुलिस लाइन लाया गया। पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ उनके गांव किशनगंज जिला के ठाकुरगंज थाना अंतर्गत डागीवाड़ी ले जाया गाया।

 

बताया जाता है कि थानाध्यक्ष शनिवार की रात्र करीब 11 बजे खाना खाने व टहलने के बाद सोने के लिए रूम मे गये उसी वक्त उनको हार्ट अटैक आया। घटना के बाद पूरे परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। युवा पुलिस अफसर की मौत ने हर किसी को सदमे में डाल दिया है।

शहादत के तीन दिन बाद भी शहीद का शव नहीं पहुंचा घर, फट पड़ा घरवालों का गुस्सा, पत्नी रह-रहकर हो रही बेहोश, जिस बहन की शादी का सपना संजोया था…वो

Related Articles

close