शादी की ऐसी तलब! दुल्हा-दुल्हन ने शादी की तारीख का भी नहीं किया इंतजार, खरमास में ही भागकर कर ली शादी, 9 मई को होनी थी शादी, लेकिन….
Such a desire to get married! The bride and groom did not even wait for the wedding date, they ran away and got married during Kharmas, the wedding was to take place on May 9, but....

Shadi Ki Khabar: शादी की तलब दुल्हा-दुल्हन को ऐसी लगी, कि बिना लगन-मुहूर्त के खरमास में ही भागकर शादी रचा ली। इस इस मामले की जानकारी होने पर लड़का-लड़की दोनों पक्ष सर पीट रहे हैं। मामला बिहार के जमुई का है, जहां घरवालों की मर्जी से शादी फाइनल कर दी गयी थी।
9 मई को शादी होनी थी, लेकिन शादी के लिए दुल्हा-दुल्हन इतने उतावले थे कि तारीख का भी इंतजार नहीं किया और भागकर खरमास में ही शादी रचा ली। बताया जाता है कि अजीत और अंजली दोनों के परिवार वाले शादी की तैयारी में जुटे थे। लेकिन परिजनों की तैयारी के बीच ही दुल्हा-दुल्हन ने खेला कर दिया।
बताया जा रहा है कि अंबा गांव निवासी दशरथ मंडल के पुत्र अजीत कुमार की शादी खैरा प्रखंड के सगदाहा गांव निवासी प्रकाश रावत की पुत्री अंजली कुमारी से तय हुई थी। नौ मई को दोनों की शादी होने वाली थी। तिलक भी हो गया था।
परिजनों ने बताया कि शादी तय होने के बाद अजीत और अंजली की फोन पर खूब बातें होती थी। दोनों की चाहत एक दूसरे के लिए इतना बढ़ गई कि विरह का एक-एक पल काटना मुश्किल हो गया था। फिर अजीत गाड़ी लेकर अंजली के घर पहुंच गया। दोनों नवीनगर स्थित दुर्गा मंदिर गए और शादी रचा ली।
दुल्हा-दुल्हन के भागकर शादी करने की जानकारी किसी को नहीं थी, लेकिन जब दोनों शादी कर लौटे तब घरवालों के साथ-साथ गांववाले भी दंग रह गये। दुल्हा का नाम अजीत कुमार है, जबकि दुल्हन का नाम अंजली कुमारी है। दोनों की शादी परिजनों ने मिलकर 9 मई की तय की थी।
लेकिन दोनों तारीख आने तक का भी इंतजार नहीं किया और मंदिर में शादी कर ली।शादी कर घर लौटे दुल्हा-दुल्हन को देख परिजनों ने सर पीट लिया। बाद में गांववालों की मौजूदगी में परिजनों ने दुल्हा-दुल्हन की पत्नेश्वरनाथ मंदिर में दोबारा से शादी करा दी।