स्कूलों में इंस्पेक्शन के दौरान मिली ऐसी गड़बड़ी की, अफसर भी रह गये हैरान, शिक्षकों के वेतन काटने का आदेश, कईयों को जारी हुआ शो-कॉज

पश्चिम चंपारण। स्कूलों में छात्रों के अटेंडेंस के नाम पर गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है। ये खुलासा तब जब BEO ने स्कूलों का निरीक्षण किया। स्कूलों में निरीक्षण के दौरान अधिकारी को उपस्थिति और अटेंडेंस रजिस्टर में दर्ज संख्या में अंतर मिला है। विभाग ने इसे बड़ी गंभीरता से लिया है। माना जा रहा है, कि शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। वहीं कुछ स्कूल में आधा दिन गुजर जाने के बाद भी बच्चों की उपस्थिति ही नहीं बनायी गयी थी। फिलहाल शिक्षकों को दोषी मानते हुए सभी का एक दिन का वेतन काट दिया गया है।

दरअसल बीईओ मनीष कुमार सिंह ने गौचरी और धनकुटवा पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गौचरी उच्च विद्यालय में 12 वीं कक्षा में 251 छात्र नामांकित हैं, लेकिन निरीक्षण के दौरान मात्र 100 छात्र उपस्थित पाए गए। डीपीओ ने जब छात्रों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया तो वे हैरत में पड़ गए। 2.50 बजे तक छात्रों की उपस्थित दर्ज नही की गई थी।

वहीं धनकुटवा मध्य विद्यालय का मामला तो और भी हैरान करने वाला मिला। 884 नामांकित छात्रों में से 537 छात्रों की उपस्थिति बनी थी। जब डीपीओ ने भौतिक सत्यापन किया तो 474 छात्र ही वर्ग कक्ष में उपस्थित थे। वास्तविक छात्रों की उपस्थिति में 60 बच्चों का अंतर पाया गया। डीपीओ ने कहा कि यह वित्तीय अनियमितता दर्शाता है।

हाई स्कूल गौचरी में रश्मि कुमारी व दीपेन्द्र कुमार और धनकुटवा में राहुल राज प्रतिनियुक्ति पर मिले। वहीं, पुष्पा कुमारी सहायक शिक्षक लंबी अवधि से विद्यालय में अनुपस्थित पाई गई। वहीं, गौचरी के प्रधानाध्यापक, कमलेश राम, ऋषि कुमार पांडेय सहित रात्रि प्रहरी सौरभ कुमार समेत धनकुटवा के प्रधानाध्यापक को 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। माना जा रहा है कि इस पर बड़ी कार्रवाई होगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story