अचानक धू-धू कर जल उठा खपरैल मकान, ग्रामीणों की सूझबूझ ने बच्चे की बचाई जान

गढ़वा: मझिआंव थाना क्षेत्र के बोदरा गांव के टोला इमलिया टीकर गांव निवासी शिवनाथ रजवार के घर में मंगलवार की शाम आंग लग जाने से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि घर में सोए के दोनो बच्चों को बचा लिया गया।


भुक्त भोगी शिवनाथ रजवार ने बताया कि वे दोनों पति -पत्नी अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गए हुए थे। इसी बीच घर में छोटे-छोटे दो नाबालिग बच्चे थे।11 वर्षीय पुत्र चंदन स्कूल से आकर घर में सोया हुआ था जबकि 6 वर्षीय पुत्र अजीत आग जलाकर अंडा एवं शकरकंद पकाने के बाद आग को बिना बुझाएं ही छोड़ दिया। जिससे आग धीरे-धीरे विकराल रूप लेते हुए खपरैल मकान मे पकड़ लिया।

देखें वीडियो

आग लगते देख शिवनाथ रजवार के नाबालिग 6 वर्षीय पुत्र अजित डर से घर में जाकर छीटकिनी बंद कर लिया। घर में बच्चा होने के सूचना पर ग्रामीणों ने किसी तरह दरवाजा तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला। आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया किन्तु सफलता नहीं मिली एवं सभी सामान जलकर खाक हो गया। इस अगलगी में घर में रखा हुआ दो साइकल ,चारपाई, ओढ़ने बिछाने के समान ,वतॅन तथा लगभग डेढ़ क्विंटल चावल, 2 क्विंटल मक्का सेहत अन्य सामग्री जलकर खाक हो गया।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story