झारखंड में हुई गर्मी की एंट्री…कई जिलों में बढ़ने लगा है तापमान

झारखंड में गर्मी ने दस्तक दे दी है. पूरे राज्य में धीरे –धीरे अब तापमान चढ़ने लगा है. जिससे गर्मी का एहसास हो रहा है.

बीते 24 घंटे से सबसे अधिक गर्म जिला सरायकेला रहा. मौसम के बदलते मिजाज की वजह से सुबह शाम लगने वाली ठंड में भी कमी आई है. मंगलवार को गुमला जिला ही एकमात्रा ऐसा था जहां न्यनूमतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

वहीं हम रांची की बात करे तो. यहां का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा.. यह सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक था. राजधानी में बीते 24 घंटे में न्यूमतम तापमान में 3.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो रही है. इस तरह से राज्य के मौसम में बदलाव हुआ है.

मौसम विभाग की माने तो अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. जबकि सुबह में धुंध और दिन भर मौसम साफ रहेगा. इससे तेज धूप के कारण दिन में भी गर्मी बढ़ेगी.

Related Articles