Garmi ki chhutti: झारखंड के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी, जानिए कब से कब तक स्कूलों में रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश

Garmi ki Chutti: झारखंड में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रभाव दिख रहा है। लिहाजा इसका सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों पर दिख रहा है, पिछले दिनों मौसम में आई नरमी की वजह से स्कूलों को दोबारा से खोला गया था। लेकिन अब फिर से स्कूलों में गर्मी छुट्टी का आदेश जारी कर दिया गया है। झारखंड के सभी सरकारी स्‍कूलों में अब 21 मई से सात जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी।

पहले 21 मई से दो जून तक ही ग्रीष्मावकाश निर्धारित था। अब इसमें संशोधन किया गया है। दरअसल शिक्षकों से प्राप्त आवेदनों में यह पाया गया कि शीतकालीन अवकाश का उपभोग नहीं किए जाने पर इसका गर्मी की छुट्टी में सामंजन किया गया है।

बताते चलें कि धनबाद समेत चार जिलों के डीईओ व डीएसई को राज्य से शोकॉज किया गया था। स्थानीय स्तर पर गर्मी छुट्टी को बढ़ोतरी करने को गलत बताया। मामला सामने आने पर शिक्षक संघों व झारोटेफ ने यह बताया कि पांच दिन का शीतकालीन अवकाश शिक्षकों ने नहीं लिया था, क्योंकि राज्य की सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों के लिए अवकाश तालिका 27 फरवरी को प्रकाशित की गई थी। उसके अनुसार एक से पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश था। स्कूल स्तर पर शीतकालीन अवकाश का उपभोग नहीं किया गया है। इस कारण जेसीईआरटी ने गर्मी छुट्टी के साथ पांच दिनों की छुट्टी इस शर्त के साथ सामंजित करने का आदेश जारी कर दिया। गर्मी छुट्टी में बढ़ोतरी का आदेश जारी होने पर शिक्षकों ने खुशी जताई है।

गढ़वा को क्यों चुना गया मोदी की सभा के लिए ? ये है चुनावी समीकरण, कुछ ही देर में प्रधानमंत्री पहुंचने वाले हैं झारखंड

Related Articles

close