धरती के लिए रवाना हुईं Sunita Williams..जानें कब..कहां और कैसे होगी लैंडिग

Sunita Williams Returns LIVE:भारतीय मूल की अमेरिकी अतंरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 9 महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार धरती के सफर पर निकल पड़ी हैं. सुनीता अपने साथी बुच विलमोर के साथ अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन यानी आईएसएस को छोड़कर स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरक्षिण यात्र पर सवार हुईं.यह यान ISS से धरती के लिए रवाना हो चुका है. आईएसएस पर 9 महीने से फंसी इन दोनों अंतरिक्षयात्रियों का पूरी दुनिया में इंतजार हो रहा है.

नासा ने एलन मस्क के स्वामित्व वाली स्पेसएक्स के यात्री ड्रैगन 10 क्रू यान के ISS से अनडॉकिंग (अलग होने) का वीडियो शेयर करते हुए बताया कि ‘वे अपने रास्ते पर हैं! क्रू9 ने आज रात 1:05 बजे ET (भारतीय समयानुसार 10:35 बजे) पर स्पेस स्टेशन से अनडॉक किया. धरती की कक्षा में इनके दोबारा दाखिल होने और स्प्लैशडाउन का सीधा प्रसारण आज शाम 4:45 बजे ET (भारतीय समयानुसार बुधवार तड़के 2:15 बजे) से एक्स, यूट्यूब और NASA+ पर शुरू होगा.

नासा के अनुसार, सुनीता विलियम्स और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर आने वाला अंतरिक्ष यान मंगलवार शाम 5:57 बजे (अमेरिकी समयानुसार) फ्लोरिडा के समुद्र में उतरेगा. भारतीय समय के अनुसार, यह बुधवार तड़के करीब 3 बजे होगा.

Sunita Williams Returns LIVE:अमेरिका फ्लोरिडा तट के पास उनका स्प्लैशडाउन होने वाला है, जिसके लिए नासा की तैयारी जोरों पर है. नासा ने स्पेसएक्स क्रू-9 के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से पृथ्वी पर लौटने की लाइव ब्रॉडकास्टिंग शुरू कर दी है.

सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर के साथ नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और अलेक्जैंडर गोर्बुनोव भी स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार होंगे. उनका 17 घंटे का यह सफर 19 मार्च को भारतीय समयानुसार सुबह 3:27 बजे फ्लोरिडा के तट पर स्प्लैशडाउन के साथ समाप्त होगा.

सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर का मिशन पिछले साल जून में शुरू हुआ था. वह महज 8 दिनों के लिए एक टेस्ट फ्लाइट के रूप में ISS पर गई थी. लेकिन, बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी खराबी आ गई. इस वजह से बोइंग का यह स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित रूप से वापस लाने में सक्षम नहीं था. ऐसे में उनकी यात्रा को बढ़ाकर क्रू-9 मिशन का हिस्सा बना दिया गया.

Sunita Williams Returns LIVE:सुनीता विलियम्स इस साल सितंबर में 60 वर्ष की हो गई हैं. वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध भारतीय मूल की दूसरी अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री हैं. उनसे पहले कल्पना चावला यह उपलब्धि हासिल कर चुकी थीं, लेकिन 2003 में कोलंबिया स्पेस शटल दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी.

सुनीता विलियम्स का जन्म 1965 में हुआ था. उनके पिता दीपक पांड्या गुजरात से हैं, जबकि उनकी मां उर्सुलाइन बोनी पांड्या (जालोकर) स्लोवेनिया से हैं. सुनीता ने पहली बार 2006 में ‘डिस्कवरी’ स्पेस शटल के जरिये अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा की थी.128gb इंटरनल स्टोरेज के साथ launch हुआ HD कैमरा क्वालिटी वाला Redmi Note 12 Pro 5G smartphone 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *