Beauty Tips: बिना पार्लर जाए करवा चौथ के दिन दिखाना चाहती हैं चांद का टुकड़ा, तो ट्राई करें ये घरेलू फेसपैक, लट्टू हो जाएंगे पतिदेव
Beauty Tips: करवा चौथ ( Karwa Chauth) हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस दिन महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए हर संभव प्रयास करती है। करवा चौथ के दिन सोलह सिंगार (Solah Sringar) का विशेष महत्व है। सोलह सिंगार के बिना करवा चौथ का त्योहार अधूरा माना जाता है।
करवा चौथ के दिन हर महिला दिखाना चाहती है खूबसूरत (Beauty Tips)
करवा चौथ के दिन हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है ताकि उनके पतिदेव की नजर उनके चेहरे से ना हटे। महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए पार्लर (Beauty Parlor ) भी जाती है। लेकिन आप बिना पार्लर जाए भी खूबसूरत दिख सकती हैं इसके लिए आपको घरेलू फेस पैक लगाना होगा।
20 अक्टूबर को है करवा चौथ का त्यौहार (Skin Care Tips)
करवा चौथ (Karva Chauth) का त्योहार इस साल 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। करवा चौथ (Karwa Chauth 2024 ) के दिन सभी नियम का पालन करना जरूरी है वरना आपका व्रत भंग हो सकता है।
करवा चौथ के दिन लगाएं यह फेस पैक
करवा चौथ के दिन खूबसूरत दिखने के लिए आपको दूध हल्दी और केसर से बने फेस पैक ( Face Pack) को लगाना चाहिए इससे चेहरा चमचमाने लगेगा। तो आईए जानते हैं कैसे बनाते हैं यह अनोखा फेस पैक जो चेहरे को हद से ज्यादा खूबसूरत बना देगा।
दूध हल्दी और केसर से बनाएं फेस पैक
सामग्री
आधा गिलास दूध
दो चम्मच हल्दी
एक चुटकी केसर
जानिए कैसे बनाएं फेस पैक
केसर का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आपको कच्चा दूध लेना होगा।
कच्चे दूध में आपको दो चम्मच हल्दी मिलना है।
इसके बाद आपको इसमें केसर डाल देना है और आधे घंटे के लिए छोड़ देना है।
जानिए कैसे लगाएं यह फेस पैक
इस फेस पैक को लगाने के लिए आपके चेहरे को सबसे पहले ठंडे पानी से धोकर साफ करना होगा। इसके बाद इस फेस पैक (Homemade Face Pack) को लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ना होगा। ऐसा एक सप्ताह करने के बाद आपका चेहरा बेहद खूबसूरत बन जाएगा और चमचमाने ( Beautiful Skin Tips) लगेगा। आप चाहे तो करवा चौथ पर यह फेस पैक ट्राई कर सकते हैं।