Diwali Beauty Tips: दिवाली के साफ-सफाई से उड़ गया है चेहरा का ग्लो? ट्राई करें ये फेस पैक
Diwali Beauty Tips: दिवाली आने में अब सिर्फ कुछ दिन रह गए हैं. ऐसे में घर की सफाई के साथ-साथ चेहरे की चमक को बनाए रखना भी जरूरी है. धूल-मिट्टी के कारण चेहरा डल हो जाता है. लेकिन हर महिला चाहती है कि त्योहारों के इस मौके पर उनका चेहरा खिला-खिला नजर आएगा. इसलिए आज हम आपको एक बेहद असरदार नुस्खा बताने जा रहे हैं. इस नुस्खे की मदद से आप चेहरे को ग्लोइंग बना सकते हैं.
हम यहां चावल के आटे से बने फेस पैक की रेसिपी शेयर कर रहे हैं. चावल का आटा आपकी त्वचा से गंदगी को साफ करके उसे चमकदार बना सकता है. इसमें मौजूद नेचुरल एंजाइम गहराई तक जाकर त्वचा के पोर्स को साफ करते हैं.
फेस पैक के फायदे
चावल के आटे में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-एजिंग और एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं. ये न सिर्फ आपकी त्वचा को हेल्दी रखते हैं, बल्कि इसे टाइट भी करते हैं. इसके साथ ही, ये आपकी त्वचा को पोषण देने में मदद करते हैं.
राइस फ्लोर फेस पैक
चावल का आटा: 2 चम्मच
शहद: 1 चम्मच
गुलाब जल: 1/2 कटोरी
चिया सीड्स: 1 चम्मच
कच्चा दूध: 5 चम्मच
फेस पैक बनाने की विधि
सबसे पहले, 1/2 कटोरी गुलाब जल में चिया सीड्स को 10 मिनट तक भिगोकर रखें. फिर एक दूसरी कटोरी में 2 चम्मच चावल का आटा, 1 चम्मच शहद और 5 चम्मच कच्चा दूध डालकर अच्छे से मिक्स करें. अब इसमें चिया सीड्स वाला पानी मिलाएं और एक स्मूथ पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें. समय पूरा होने के बाद सामान्य पानी से चेहरे को धो लें और देखें कि कैसे आपके मुरझाए चेहरे पर निखार आ जाता है. आप इस नुस्खे का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं, जिससे आपके चेहरे की चमक बरकरार रहेगी