महिला सिपाही के साथ DSP के अश्लील VIDEO पर हाईकोर्ट में सुनवाई, कोर्ट ने राज्य सरकार को दिया ये आदेश… पढ़ें मामला

DSP Viral Video: महिला सिपाही के साथ अश्लील VIDEO मामले में बर्खास्त DSP को बड़ी राहत मिल गयी है। होईकोर्ट ने डीएसपी की बर्खास्तगी रद्द कर दी है, वहीं बर्खास्तगी अवधि के वेतन भुगतान का भी आदेश दिया है। दरअसल महिला कॉन्स्टेबल और उसके बेटे के साथ अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद डीएसपी डीएसपी हीरालाल सैनी को राज्य सरकार ने बर्खास्त कर दिया था।

मामले को डीएसपी हीरालाल ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस गणेशराम मीणा की अदालत ने कहा- याचिकाकर्ता को बिना सुनवाई का मौका दिए और बिना किसी इन्क्वायरी के ही सरकार ने बर्खास्त कर दिया। ऐसे में बर्खास्तगी आदेश को कानून सम्मत नहीं माना जा सकता है। ऐसे में सरकार के 1 अक्टूबर 2021 के बर्खास्तगी आदेश को रद्द किया जाता है। वहीं, याचिकाकर्ता को बकाया वेतन और समस्त परिलाभ सहित पुनः सेवा में लेने के आदेश दिए।

वीडियो सामने आने पर RPS और कॉन्स्टेबल को निलंबित कर गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद चितावा थानाधिकारी, कुचामन डीएसपी के साथ कालवाड़ एसएचओ और झोटवाड़ा डीएसपी को भी निलंबित किया गया था।सरकार का कहना था कि इस मामले में जांच संभव नहीं थी। इसे कोर्ट ने नहीं माना।

आपको बता दें कि हीरालाल सैनी और महिला कॉन्स्टेबल का 10 जुलाई 2021 का पुष्कर के रिसॉर्ट का वीडियो सामने आया था। दोनों स्विमिंग पूल में नजर आ रहे थे। इस दौरान महिला कॉन्स्टेबल का 6 साल का बच्चा भी साथ था। दोनों बच्चे का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए रिसॉर्ट में गए थे। दोनों के दो वीडियो सामने आए थे। दोनों वीडियो में बच्चे के साथ अश्लील हरकतें नजर आ रही थीं।

इश्क चढ़ा परवान, ट्यूशन पढ़ने गई नाबालिग छात्रा को लेकर शिक्षक फरार

सेलिब्रेशन के 17 दिन बाद वीडियो सामने आए। तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। दरअसल, महिला कॉन्स्टेबल वीडियो को अलग फोल्डर में सेव कर रही थी। तभी वीडियो वॉट्सऐप के स्टेटस पर लग गया था। महिला के भाई-भाभी ने ही उसे फोन कर वीडियो के बारे में बताया था। उसके वीडियो को काफी लोगों ने डाउनलोड कर लिया था।

Related Articles

close