आपके लिए जरूरी खबर: 1 अक्टूबर से सिम कार्ड से जुड़े नियमों हो रहा है बदलाव, Jio, AirTel, Voda और BSNL के ग्राहक जान लें..
SIM Card New Rule: आज मोबाइल हमारी जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। बिना मोबाइल के हमारा एक भी काम नहीं हो पाता है। इसलिए मोबाइल से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं। मोबाइल के नियमों में बदलाव हो रहा है।
1 अक्टूबर से आपके सिमकार्ड से जरूरी बदलाव को आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। इस बदले नियम के आने के बाद यूजर्स के लिए ये जानना आसान हो गया है कि उनके एरिया में कौन-सा नेटवर्क उपलब्ध है और उनके इलाके में टेलीकॉम कंपनी कौन-सी सर्विस प्रदान कर रही है।
इसके अलावा कई और चीजें हैं जो यूजर्स के लिए अगले महीने से बदल रही हैं। ऐसे में रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल जैसी टेलीकॉम कंपनियों को थोड़े दिन का और समय दिया गया जिससे वो नए सिस्टम को पूरी तरह से लागू कर सकेंगे।ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब ट्राई ने जियो, एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल को इससे संबंधित नया नियम लागू करने के लिए कहा है।
एक ही कंपनी की तरफ से अलग-अलग नेटवर्क मोबाइल धारकों को दिया जाता है। मान लीजिये किसी एरिया में 5जी नेटवर्क आ रहा है तो ये जरूरी नहीं कि हर जगह ही 5जी नेटवर्क मिले। लोकेशन चेंज होने के साथ नेटवर्क भी चेंज होता है। क्योंकि इसके बाद किसी अन्य जगह पर दूसरा नेटवर्क मिल सकता है।
मतलब ये हुआ कि एक ही कंपनी जगह के हिसाब से नेटवर्क में बदलाव कर सकती है या खुद भी नेटवर्क में बदलाव हो जाता है। इसलिए आपको इसका इस्तेमाल करते समय काफी सतर्क रहना चाहिए। ट्राई ने निर्देश दिया है कि अब टेलीकॉम कंपनियों वेबसाइट पर ही इसकी जानकारी देनी होगी। ऐसे में यूजर्स के लिए ये जानना काफी आसान हो जाता है कि उनके एरिया में कौन-सा नेटवर्क उपलब्ध है।
इसका सीधा मतलब ऐसे समझो कि अगर आपको अपने एरिया में चेक करना है कि जियो का 5जी नेटवर्क उपलब्ध है या नहीं तो आपको सीधा वेबसाइट पर जाना होगा। यहां जाने के बाद अपनी लोकेशन दर्ज करने के बाद इससे संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं।