New Justice Statue: बदल गयी न्याय की देवी की मूर्ति, अब नई मूर्ति में आंखों से पट्टी हटी, हाथ में तलवार की जगह संविधान

Nayay ki devi: सुप्रीम कोर्ट में ‘न्याय की देवी’ वाली प्रतिमा अब बदल गयी है। अबतक इस प्रतिमा पर लगी आंखों से पट्टी हटा दी गई है। वहीं, हाथ में तलवार की जगह भारत के संविधान की कॉपी रखी गई है.

सुप्रीम कोर्ट के सूत्रों का कहना है कि यह नई प्रतिमा पिछले साल बनाई गई थी और इसे अप्रैल 2023 में नई जज लाइब्रेरी के पास स्थापित किया गया था।

लेकिन अब इसकी तस्वीरें सामने आई हैं जो वायरल हो रही हैं। पहले इस प्रतिमा में आंखों पर बंधी पट्टी कानून के सामने समानता दिखाती थी. इसका अर्थ था कि अदालतें बिना किसी भेदभाव के फैसला सुनाती हैं.

वहीं, तलवार अधिकार और अन्याय को दंडित करने की शक्ति का प्रतीक थी. हालांकि अब सुप्रीम कोर्ट जजों की लाइब्रेरी में लगी न्याय की देवी की नई प्रतिमा में आंखें खुली हुई हैं और बाएं हाथ में संविधान है।

न्याय की देवी की नई मूर्ति में क्या कुछ खास है?

• पूरी मूर्ति सफेद रंग की है

• प्रतिमा में न्याय की देवी को भारतीय वेषभूषा में दर्शाया गया है. वह साड़ी में दर्शाई गई हैं

• सिर पर सुंदर का मुकुट भी है

• माथे पर बिंदी, कान और गले में पारंपरिक आभूषण भी नजर आ रहे हैं

• न्याय की देवी के एक हाथ में तराजू है

• दूसरे हाथ में संविधान पकड़े दिखाया गया है

दरअसल, न्याय का प्रतिनिधित्व करने वाली अदालतों में रखी गई मूर्ति को ‘लेडी जस्टिस’ के नाम से जाना जाता है. न्याय की देवी की अब तक जो मूर्ति इस्तेमाल होती थी, उसमें आंखों पर काले रंग की पट्टी बंधी नजर आती थी, जबकि एक हाथ में तराजू और दूसरे हाथ में तलवार हुआ करती थी.

बड़ी खबर: चुनाव के दौरान गोलीबारी, बम भी फेंके गये, पुलिस ने इलाके को घेरा, एक नेता की गयी जान

Related Articles

close