स्कूल का समय बदला: शिक्षा विभाग ने जारी किया नयी टाइम टेबल, सभी स्कूलों के लिए लागू होगा निर्देश, जानिये बदला समय
School New Timing : एक जुलाई से राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों के संचालन का समय बदल जाएगा। उस दिन से पूर्वाह्न 9 बजे से 4 बजे तक सभी विद्यालय चलेंगे। राज्य सरकार ने इसे लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया है। यह सभी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों पर ये नियम लागू होगा। संस्कृत विद्यालयों और मदरसों में भी यही समय सारणी लागू होगा।शिक्षकों को पूर्वाह्न नौ बजे के 10 मिनट पहले विद्यालयों में पहुंचना अनिवार्य होगा। इससे संबंधित आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा की ओर से बुधवार को सभी जिलों को जारी किया गया।
नये दिशा निर्देश के मुताबिक पूर्वाह्न नौ से 9.15 बजे तक प्रार्थना होगी, योगाभ्यास होगा, व्यायाम होगा एवं ड्रील होगी। 9.15 से 9.55 बजे तक पहली घंटी, 9.55 से 10.35 बजे तक दूसरी घंटी, 10.35 से 11.15 बजे तक तीसरी घंटी एवं 11.15 से 11.59 चौथी घंटी चलेगी। 11.55 से 12.35 बजे तक टिफिन की घंटी रहेगी। टिफिन की घंटी में ही बच्चों को मध्याह्न भोजन परोसे जाएंगे।
वहीं 12.35 से 1.15 बजे तक पांचवीं घंटी, 1.15 से 1.55 बजे तक छठी घंटी, 1.55 से 2.35 बजे तक सातवीं घंटी एवं 2.35 से 3.15 बजे तक आठवीं घंटी चलेगी। अपराह्न 3.15 बजे छात्र-छात्राओं की छुट्टी हो जाएगी। अपराह्न 4 से 4.30 बजे तक पहली एवं दूसरी कक्षा के बच्चों को छोड़ कर बाकी सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं का होमवर्क शिक्षक जांच करेंगे। पाठ-टीका तैयार करेंगे, मिशन दक्ष के बच्चों का प्रोफाइल तैयार करेंगे अभिभावकों के साथ बैठक (क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ शनिवार) आयोजित की जाएगी।
जिस माह में पांचवां शनिवार होगा, उस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा और पिछले सभी शनिवारों को बच्चों द्वारा निर्मित सभी सामग्रियों गतिविधियों की प्रदर्शनी होगी और उसका मूल्यांकन होगा। निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के अनुपालन में प्रति सप्ताह शिक्षकों की न्यूनतम 45 घंटे की कार्यावधि निर्धारित है। प्रत्येक शिक्षक को सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन 7.5 घंटे की न्यूनतम कार्यावधि का अनुपालन करना अनिवार्य किया गया है।