डीसी आफिस के बाह मिला अधिकारी शव, 5 दिन पहले हुआ था ट्रांसफर, डीसी ऑफिस के बाहर फांसी पर लटका मिला शव
Crime News: डीसी आफिस के बाहर नायब तहसीलदार ने फांसी पर लटककर जान दे दी। पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है। मामला राजस्थान के करौली का है, जहां कलेक्ट्रेट के सामने सिटी पार्क में नायब तहसीलदार का शव पेड़ से लटका हुआ मिला।
सुबह पार्क में घूमने आए लोगों को शव दिखा, इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जानकारी के मुताबिक नायब तहसीलदार का 5 दिन पहले ही धौलपुर से करौली ट्रांसफर हुआ था।
डीसी आफिस के सामने सिटी पार्क में नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह शव फंदे से लटका हुआ होने की सूचना पर तुरंत ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान हम करौली में उनके किराए के घर पहुंचे तो पर्स में सुसाइड नोट मिला. उसमें लिखा था कि बीमारी के कारण मैं परेशान हूं. शायद बीमारी के चलते ही सुसाइड किया है. परिजन की ओर से जो रिपोर्ट दी जाएगी, उसी के आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाएंगे.।