VIDEO- तू जान है ना मेरी… महिला सिपाही ने पुलिस वैन और वर्दी में बनायी रोमांटिक गानों पर रील, वायरल वीडियो पर विभाग में हड़कंप
Lady Constable Viral : सोशल मीडिया में फेमस होने की खुमारी इन दिनों महिला कांस्टेबलों को कुछ ज्यादा ही छाया हुआ है। तभी तो पुलिस हेडक्वार्टर तक फरमान तक को आये दिन महिला सिपाही ठेंगा दिखा रही है। एक और महिला सिपाही का वर्दी में रील बनाते वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
महिला सिपाही का नाम अंतिमा कुमारी है। अब वीडियो वायरल होने के बाद महिला सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
जानकारी के मुताबिक वैशाली के हाजीपुर में डायल-112 की पुलिस टीम में तैनात महिला सिपाही अंतिमा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। अंतिमा ने वर्दी पहनकर रोमांटिक गाने पर रील बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है।
अब खूब तेजी से वायरल हो रहा है। अंतिमा कुमारी जंदाहा थाना क्षेत्र में डायल-112 पुलिस की पुलिस टीम में तैनात हैं।
महिला सिपाही का पुलिस वर्दी और वैन में वीडियो हुआ वायरल.. तो मचा विभाग में हड़कंपhttps://t.co/jBNgQUZJmL pic.twitter.com/wPNiapO53Q
— HPBL NEWS (@HpblNews) October 16, 2024
बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने एक निर्देश जारी किया था। इसमें कहा गया था कि वर्दी में या हथियार के साथ रील बनाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मुख्यालय ने यह भी कहा था कि यह नियम का उल्लंघन है।महिला सिपाही ने वर्दी पहन कर रील बनाया है।
फिलहाल, महिला सिपाही का इंस्टाग्राम रील खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस मामले में डायल-112 प्रभारी पूर्णिमा कुमारी ने कहा है कि कार्रवाई जरूरी है। आदेश का इंतजार कर रहे है।