Dengue In Pregnancy: प्रेगनेंसी में जानलेवा हो सकता है डेंगू, इस तरह रखे मां और बच्चे का ध्यान

Dengue In Pregnancy: प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं का विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि इस दौरान छोटी सी भी गलती महिला के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। मानसून में महिलाओं को ज्यादा सुरक्षित रखने की जरूरत है क्योंकि मानसून में कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। मानसून में फंगल इन्फेक्शन डेंगू और मलेरिया जैसे मच्छर से पैदा होने वाली बीमारियां बढ़ने लगती है। प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को डेंगू जैसी बीमारी का खतरा बढ़ने लगता है।

प्रेगनेंसी में इस तरह रखे मां और बच्चे का ख्याल (Dengue in Pregnancy)

प्रेग्नेंसी में ऐसे करें डेंगू से बचाव

स्ट्रीट फूड के सेवन से बचें

भरपूर पानी पिएं

सब्जी और फल को अच्छे से धुल कर खाएं

बारिश में न भीगें

साफ उबला हुआ पानी पिएं

आरामदायक फुल स्लीव के कॉटन कपड़े पहनें

पानी में एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन मिक्स कर के हफ्ते में एक से दो बार जरूर नहाएं

मच्छरदानी लगा कर सोएं

प्रेग्नेंसी सेफ मोस्क्विटो रिपेलेंट क्रीम का इस्तेमाल करें

कूलर में या बाल्टी में पानी स्टोर कर के न रखें

जितना हो सके आराम करें

प्रेग्नेंसी के दौरान डेंगू से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान-

डेंगू वायरस के एंटीबॉडी प्लेसेंटा पार कर के फीटस तक पहुंच सकते हैं। इससे बच्चे को हेमरजिक फीवर या डेंगू शॉक सिंड्रोम हो सकता है।


सही इलाज न होने पर या देर से पता चलने पर डेंगू मिसकैरेज, कम वजन का बच्चा, प्रीमेच्योर बर्थ या फिर स्टिल बर्थ का कारण भी बन सकता है।

Related Articles
Next Story