IAS NEWS : अमृतलाल मीणा नये मुख्य सचिव बने, अभी केंद्र सरकार में कोयला सचिव है, जानिये उनके बारे में

IAS Amritlal Meena: IAS अमृतलाल मीणा नए मुख्य सचिव बनाए गए हैं। अमृतलाल मीणा 1989 बैच के IAS ऑफिसर हैं। बिहार सरकार ने उन्हें चीफ सेकरेट्री नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है। अमृतलाल मीणा राजस्थान से आते हैं। फिलहाल अमृतलाल गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के कोयला सचिव हैं। अमृतलाल मीणा ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। अमृतलाल मीणा पूर्व सीएम लालू प्रसाद के साथ नीतीश कुमार के भी खास हैं।

पीएम मोदी के भी वो करीबी माने जाते हैं।इनका रिटायरमेंट 31 अगस्त 2025 को है। कोयला सचिव के रूप में 1 नवंबर 2022 से पोस्टेड हैं। इसके पहले यहां OSD के रूप में भी तैनात रहे थे। अमृतलाल 10 सितंबर 2021 केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे। दिल्ली प्रतिनियुक्ति पर 19 अक्टूबर 2022 तक कॉमर्स एंड इंडस्ट्री प्रमोशन का इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड के स्पेशल सेक्रेटरी रहे।

जानिये कौन हैं अमृतलाल मीणा

आपको बता दें कि IAS अमृतलाल मीणा प्रिंसिपल सेक्रेटरी से लेकर एडिशनल चीफ सेक्रेटरी की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। वो डिप्टेशन पर जाने से पहले पथ निर्माण विभाग में रहे। अमृतलाल मीणा ने बिहार में जूनियर स्केल में 21 अगस्त 1989 से 10 अगस्त 1991 तक ट्रेनिंग की।27 अगस्त 1991 से 19 अक्टूबर 1992 तक बेगूसराय में SDO रहे। इसके बाद पोस्टिंग सीतामढ़ी SDO के रूप में हुई।

सीतामढ़ी में 22 जून 1993 तक उन्होंने सेवा दी। लालू राज में DC और DM के तौर पर मुजफ्फरपुर, सीवान, नालंदा, भोजपुर, गया, मुजफ्फरपुर में अपनी सेवा दी। 28 जुलाई 2004 को अमृतलाल मीणा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए, जहां ग्रामीण विकास विभाग और फूड प्रोसेसिंग इंडस्टरीज में अपनी सेवाएं दी। 1 अप्रैल 2012 को बिहार लौट आए थे। बिहार लौटते हीं इन्हें नगर विकास एवं आवास विभाग का सचिव बनाया गया। नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव के तौर पर इन्होंने काम किया।


1 अप्रैल 2014 को इन्हें ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया था। 2015 को फिर एक बार इन्हें नगर विकास एवं आवास विभाग का सचिव बनाया गया। 8 अप्रैल 2016 को अमृतलाल मीणा नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव बने। इसके बाद इनकी पोस्टिंग एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के रूप में की गई।

Aditya
Aditya  
Related Articles
Next Story