IAS Transfer : डीसी सहित कई IAS अफसरों का हुआ तबादला, देखिये किसे कहां मिली पोस्टिंग

IAS Transfer : राज्य सरकार ने कई आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किये हैं। पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक का ट्रांसफर कर दिया गया। आईएएस डॉ. चंद्रशेखर सिंह को फिर से पटना का डीएम बनाया गया है। शीर्षत कपिल अशोक को बिहार राज्य पथ विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया हैं। अगले आदेश तक विशेष सचिव, पथ निर्माण विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

इसके साथ ही तीन अन्य आईएएस अफसरों का भी तबादला किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आईएएस निलेश रामचंद्र देवरे को नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही प्रबंध निदेशक बिहार अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण और बिहार राज्य संचरण कंपनी लिमिटेड के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। देवरे 2011 बैच के अधिकारी हैं।

नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक आदित्य प्रकाश को स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वे 2014 बैच के ऑफिसर हैं।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे हिमांशु शर्मा को बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन सोसायटी (जीविका) का राज्. मिशन निदेशक बनाया गया है।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे निलेश रामचंद्र देवरे को नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। देवरे बिहार अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (ब्रेडा) के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।

छत्तीसगढ़ राज्य से संवर्ग स्थानांतरण के बाद बिहार में आए 2021 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी लक्ष्मण तिवारी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है।

HPBL
HPBL  
Related Articles
Next Story