प्रधानमंत्री आवास के ऊपर मंडराया संदिग्ध ड्रोन, मचा हड़कंप, SPG आई एक्शन में, हाईअलर्ट पर फोर्स

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश हुई है। सोमवार सुबह प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की सूचना से मचा हड़कंप मच गया। इधर जैसे ही SPG ने दिल्ली पुलिस को इस बारे में जानकारी दी तो तमाम आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सुबह तकरीबन 5 बजे SPG ने नई दिल्ली पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी जिसके बाद नई दिल्ली इलाके तमाम अफसर और भारी फोर्स ड्रोन की तलाश करने लगी।

जानकारी के मुताबिक अभी तक कोई ड्रोन पकड़ में नहीं आया है और पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि आखिर ड्रोन किसका है और कैसे पीएम आवास के ऊपर पहुंचा। आपको बता दें कि पीएम आवास और आस पास का इलाका नो फ्लाइंग जोन में आता है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक यहां पर एक ड्रोन उड़ाए जाने की सूचना मिली है।एसपीजी ने पुलिस को सुबह 5:30 बजे इसका सूचना दी। इस बारे में जांच की जा रही है। बता दें कि एसपीजी के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बलों के दर्जनों जवान दिन-रात प्रधानमंत्री आवास की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। इसके अलावा, आसपास की सड़कों और चौराहों पर दिल्ली पुलिस के जवान भी भारी संख्या में मौजूद होते हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story