झारखंड: घूस मामले में थाना प्रभारी का सस्पेंशन हुआ खत्म, फिर मिली थाना प्रभारी की कुर्सी, 30000 रुपये रिश्वत लेने के मामले में…
Jharkhand: Suspension of police station in-charge in bribery case ended, got the post of police station in-charge again, in the case of taking bribe of Rs 30000...

रांची: घूस लेने के मामले में जिस सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया था, उसे विभाग ने अभयदान दे दिया है। ना सिर्फ उनका निलंबन खत्म कर दिया गया है, बल्कि उन्हें थाना प्रभारी के तौर पर नियुक्ति भी दे दी है।
दरअसल चार महीने पहले 30 हजार रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में अवर निरीक्षक प्रभात कुमार सस्पेंड कर दिये गये थे। अब उनका सस्पेंशन खत्म कर हंटरगंज थाना प्रभारी के रूप में पोस्टिंग दी गयी है।
दरअसल हंटरगंज की प्रमुख ममता कुमारी ने उन पर आरोप लगाया था कि एक वाहन दुर्घटना के सनहा दर्ज करने के एवज में उन्होंने रिश्वत मांगी थी। सहायक अवर निरीक्षक अभय कुमार का भी इस प्रकरण में नाम आया था।
शिकायत के बाद एसपी विकास कुमार पांडेय ने जांच करवाई, और 5 जनवरी 2025 को दोनों को निलंबित कर दिया गया था। लेकिन अब, प्रभात कुमार को न सिर्फ निलंबन से मुक्त किया गया है, बल्कि उन्हें दोबारा थाना प्रभारी बना दिया गया है।
इस मामले में हुई थी कार्रवाई
पिछले साल दो दिसंबर को जोरी-मोरैनवा मोड़ के पास वाहन पलट गया था। इंश्योरेंस कवर के लिए वाहन मालिक ने थाना में सनहा दर्ज कराना चाहा। थाना में एसआइ अभय कुमार द्वारा 30 हजार रुपये की मांग की गयी। वाहन मालिक थाना प्रभारी से मिलना चाहा था, लेकिन मुलाकात नहीं हो पायी। दूसरी बार एसआइ ने 20 हजार रुपये की मांग की। वाहन मालिक ने पैसा देने से असमर्थता जतायी और इसकी लिखित शिकायत एसपी से की। एसपी ने टीम गठित कर जांच करायी, जिसमें मामला सही पाया गया। मामले में थाना प्रभारी की भी संलिप्तता पायी गयी। इसके बाद दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।