सस्पेंशन आर्डर जारी : भ्रष्टाचार के मामले में हुई बड़ी कार्रवाई, पशुपालन अधिकारी की हुई छुट्टी

खूंटी। भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। राज्य सरकार ने खूंटी के अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है। डॉ जितेंद्र कुमार सिंह पर वित्तीय शक्ति के दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार सहित अन्य आरोप है। कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (पशुपालन प्रभाग) ने निलंबन का आदेश जारी कर दिया है।

राज्य सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक निलंबन की अवधि में डॉ जितेंद्र सिंह का मुख्यालय जिला पशुपालन कार्यालय दुमका होगा। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते के अलावा कोई वेतन या भत्ता नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही डॉक्टर सिंह के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्णय भी लिया गया है। अधिसूचना के मुताबिक जिला पशुपालन पदाधिकारी खूंटी द्वारा डॉ जितेंद्र सिंह पर लगे आरोपों की जांच में गड़बड़ियों की पुष्टि की गई है।

विभागीय कार्य में इनकी स्वेच्छाचारीता प्रतिवेदित की गई है। जिला पशुपालन पदाधिकारी खूंटी द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों से स्पष्ट होता है कि डॉक्टर सिंह द्वारा पशु चिकित्सकों एवं कर्मियों के वेतन भुगतान के संबंध में अपने वित्तीय शक्ति का दुरुपयोग किया गया है और वेतन भुगतान के लिए के लिए अवैध राशि की वसूली भी की जाती है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story