टी-20 क्रिकेट टीम घोषित: 14 महीने बाद टीम इंडिया में मोहम्मद शमी की वापसी, सूर्यकुमार को बनाया गया कप्तान, देखिये पूरी टीम

T-20 cricket team announced: Mohammed Shami returns to Team India after 14 months, Suryakumar made captain, see the entire team

T20 Cricket Team: भारत और इंग्लैंड की बीच टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को इसका ऐलान किया. इस सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद वापसी हुई है। सूर्यकुमार को टीम का कप्तान बनाया गया है। अक्षर पटेल उपकप्तानी का जिम्मा संभालते नजर आएंगे। इसके अलावा टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को शामिल किया गया है। इनमें संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल शामिल हैं। टीम में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को मौका मिला है जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 34 वर्षीय गेंदबाज की टीम में वापसी हुई है। ऐसे में चयनकर्ताओं की नजरें उनके प्रदर्शन और फॉर्म पर होंगी। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी, जिसके लिए अब तक बीसीसीआई ने भारतीय टीम का एलान नहीं किया है। शमी को आखिरी बार टी20 विश्व कप 2022 में इस प्रारूप में खेलते देखा गया था। इसके बाद से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई टी20 मैच नहीं खेला है। शमी के नाम 23 टी20 मैचों में 24 विकेट दर्ज हैं।

 

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

ट्रिपल मर्डर से मची सनसनी : मां और दो बच्चों की गला रेत कर हत्या, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

Related Articles

close