टी-20 विश्व कप 2022 : भारत का सामना कमजोर नीदरलैंड्स से, शीर्ष क्रम के पास लय हासिल करने का मौका
ऑस्ट्रेलिया : वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाक पर फ़तह करने के बाद आज भारत का मुकाबला नीदरलैंड्स से होगा। इस मैच में अपेक्षाकृत कमज़ोर मानी जा रही नीदरलैंड्स की टीम के खिलाफ भारतीया शीर्ष क्रम अपनी लय हासिल करना चाहेंगे। भारत का अगला मुकाबला मजबूत साउथ अफ्रीका से होना है। ऐसे में इस मैच में ओपनर्स अपने रंग में वापस लौटना चाहेंगे। पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित, राहुल और सूर्यकुमार का बल्ला खामोश रहा था। इस फटाफट फ़ॉर्मेट में दोनों टीमें पहली दफा आपस मे दो-दो हाथ करते नज़र आयेंगी। मैच को जीत भारत अपनी स्थिति ग्रुप में बेहतर करना चाहेगी। तो वही नीदरलैंड्स भी अपने परफॉर्मेंस से चौकाने का दमखम रखती है।
इस मैच में टीम मैनेजमेंट कुछ प्रयोग भी आजमा सकता है। पाक के खिलाफ करीबी हाइवोल्टेज मुकाबले खेलने के बाद खिलाड़ियों को शारिरिक और मानसिक रूप से तरोताजा रखने के लिए इस मैच में कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को विश्राम दे कर मैनेजमेंट बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकता है।
रहना होगा सतर्क
क़रीबी मुकाबले में पाकिस्तान पर जीत से उत्साहित टीम इंडिया नीदरलैंड्स को हल्के में नही लेना चाहेगी, क्योंकि इस फटाफट फ़ॉर्मेट में कब छोटी सी भूल किसी टीम पर भारी पड़ जाए कहा नही जा सकता। हमने इसका उदाहरण इस वर्ल्ड कप में क्वालिफिकेशन से लेकर अब तक हुए मैच में देखा है कि बडी टीमें उलटफेर का शिकार हुई है।
नीदरलैंड के पास भी कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं। उनकी टीम में फ्रेड क्लासेन, टिम प्रिंगल, रीओलफ वान डेर मर्व, कप्तान सकॉट एडवर्ड्स जैसे कई महारथी है। टीम मे भारतीया मूल के युवा सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह भी है जो काफी शानदार खिलाड़ी माने जाते है।
मैच का सीधा प्रसारण सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) से भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 किया जायेगा। इसका लाइव टेलीकास्ट स्टार नेटवर्क और डिज़्नी + हॉटस्टार पर किया जाएगा।