फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप : कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

लखनऊ। हैदराबाद से चेन्नई से जा रही फ्लाइट में बम की सूचना मिलने पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। फ्लाइट में बम की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में फ्लाइट में बम की जांच कराई गई थी. बताया जा रहा है कि बम निरोधक दस्ते को फ्लाइट में कोई भी बम नहीं मिला है वहीं पुलिस ने बम की सूचना देने वाले व्यक्ति को हैदरबाद से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि बम की सूचना हैदराबाद में दी गई थी. सूचना मिलने के बाद फ्लाइट की लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. लखनऊ में बम निरोधक दस्ते ने पूरी फ्लाइट की बारीकी से जांच की.

बम की सूचना मिलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि बम न मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली. इसके बाद फ्लाइट को रवाना कर दिया गया. सूचना देने वाले ने फ्लाइट मिस होने पर बम की सूचना फैला दी थी. पुलिस ने आरोपी को हैदराबाद से अरेस्ट कर लिया है.

मुकेश अंबानी ने जमाई धाक, दुनिया के 100 ताकतवर उद्योगपतियों की फॉर्च्यून लिस्ट में इकलौते भारतीय

Related Articles

close