VIDEO….जब घायल महिला को देख CM ने रोक दिया काफिला, घायल महिला को गाड़ी से भेजवाया अस्पताल, फिर पूछा कोई…
CM NEWS : मुख्यमंत्री का काफिला जब निकलता है, तो फिर सायरन की आवाज पूरी सड़कों पर सुनायी पड़ती है। फर्राटा भरते हुए गाड़ियां भागती दिखती । ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है महाराष्ट्र से, जहां मुख्यमंत्री की दरियादिली सामने आयी है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दुर्घटनाग्रस्त हुए रिक्शा में सवार महिला यात्री की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में वह महिला को रिक्शा से निकालकर उसे बॉटल से पानी पिलाते हैं और फिर महिला से उसका हाल पूछते हैं। वह पूछते हैं कि, “आपको कहीं ज्यादा चोट तो नहीं लगी।” इसके बाद वह महिला को लेकर पुलिस की गाड़ी की तरफ बढ़ते हैं और उसे पुलिस की गाड़ी में बैठाते हुए पूछते हैं कि आपके साथ कोई और भी है क्या?
जिस पर महिला बताती है कि उसके साथ ऑटो रिक्शा वाला भी है। इसके बाद सीएम महिला को पुलिस की गाड़ी से अस्पताल भिजवाते हैं। जब महिला की गाड़ी अस्पताल की ओर निकल जाती है, तब वह अपने काफीले के साथ आगे बढ़ते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मीरा भायंदर में चल रहे मतदान की जानकारी लेने के बाद कलवा पुल की तरफ से गुजर रहे थे। तभी उन्हें एक ऑटो रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त नजर आया। जिसके बाद उन्होंने अपना काफिला रुकवा कर रिक्शा में सवार महिला की मदद की और फिर आगे बढ़े।