झारखंड में बढ़ गये गैस सिलेंडर के दाम, राज्य के किन-किन शहरों में कितनी हुई कीमत, यहां जानें डिटेल

Gas cylinder prices increased in Jharkhand, what was the price in which cities of the state, know the details here

LPG Price Hike In Jharkhand: साल के आखिरी महीने की पहली तारीख ने जेब काट ली है। झारखंड सहित पूरे देश में महंगाई का चोट लगा है, इसकी शुरुआत गैस सिलेंडर से हुई है। आज से झारखंड में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हुई है। गैस के दामों में बढ़ोतरी होने के कारण अब 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1977 रुपये हो गई है। Is

 

अगर झारखंड की बात करें तो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 16 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बढ़ी कीमत के बाद अब 19 किलो वाले गैसे सिलेंडर की कीमत 1977 रुपये हो गये हैं। हालांकि नवंबर में इसकी कीमत की बात करें तो वो 1961 रुपये थी। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम लगातार पांचवे महीने बढ़ें हैं।

 

अगर पिछले 5 महीने की बात करें तो हर महीने दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। अगस्त में 8.50 रुपये, सितंबर में 38 रुपये, अक्टूबर में 49 रुपये, नवंबर में 61 रुपये और दिसंबर में 16 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि अच्छी बात ये है कि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। रांची में घरेलू गैस की कीमत 860.50 रुपये थी। घरेलू गैस की कीमत में अंतिम बार बदलाव मार्च 2024 में देखने को मिला था जिसमें 100 रुपये की कटौती की गई थी।

 

झारखंड के शहरों में क्या है गैस सिलेंडर के दाम 

 

रांची 1977

मामूली विवाद के बाद दो गुटों में हिंसक झड़प, इलाका छावनी में तब्दील, धारा 144 लागू

जमशेदपुर 1945.50

बोकारो 1977.5

दुमका 1974

देवघर 1974

धनबाद 1975.50

Related Articles

close