आज है फाइनल राउंड : प्रधानमंत्री मोदी, पवन सिंह, कंगना रानौत, रवि किशन सहित 904 प्रत्याशियों की किस्मत आज दांव पर, 57 सीटों पर हो रही वोटिंग
Last phase Election : आज आठ राज्यों की जिन 57 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह, हिमाचल की चार और झारखंड की तीन सीट और चंडीगढ़ शामिल हैं। वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, आरा से केंद्रीय मंत्री आर के सिंह, महाराजगंज से केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी, चंदौली से केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, मीरजापुर से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और जालंधर से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरण सिंह चन्नी चुनावी मैदान में हैं।
चार एक्टर मंडी से कंगना रनौत, गोरखुपर से रवि किशन व काजल निषाद और काराकाट लोकसभा सीट से पवन सिंह अपनी किस्मत आजमाने चुनावी मैदान में उतरे हैं। इनके अलावा, डायमंड हार्बर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, पटना की पाटिलपुत्र सीट से राजग सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती, गाजीपुर से अफजाल अंसारी और मंडी से विक्रमादित्य सिंह से अपना भाग्य आजमा रहे हैं। बता दें कि ममता बनर्जी और लालू यादव बेशक चुनावी मैदान में नहीं हैं, लेकिन दोनों की साख दांव पर है।
सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने सांसद को चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस अंतिम चरण में पंजाब, बिहार, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और झारखंड में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी. साथ ही ओडिशा राज्य विधानसभा की शेष 42 सीटों और हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव भी होंगे. लोकसभा चुनाव के पहले छह चरणों के संपन्न होने के साथ ही अब तक कुल 543 में से 487 निर्वाचन क्षेत्रों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है.
तमिलनाडु, केरल, मेघालय, आंध्र प्रदेश, असम, मणिपुर, कर्नाटक, मिजोरम, हरियाणा, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, नागालैंड, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के साथ-साथ दादरा और नगर हवेली, दमन, दीव, लद्दाख, लक्षद्वीप और पुडुचेरी सहित विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक मतदान संपन्न हो चुका है. शनिवार को सातवें चरण में मतदान प्रक्रिया की समाप्ति के बाद सभी 543 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा. तीन दिनों के बाद चार जून को रिजल्ट का ऐलान होगा.
सातवें चरण के 57 लोकसभा केंद्रों में कुल 904 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रवि किशन, अनुराग ठाकुर, अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, कंगना रनौत, मनीष तिवारी, पवन सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, मीसा भारती, रविशंकर प्रसाद और हरसिमरत कौर बादल जैसी हस्तियां की किस्मत का फैसला होगा.