तिरंगा के साथ छेड़छाड़: अशोक चक्र की जगह दिखा चांद और तारा, तस्वीर वायरल हुई तो पुलिस ने लिया ये एक्शन

मुजफ्फरपुर: तिरंगा के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए झंडा को जब्त कर लिया है। वहीं आरोपी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला सकरा थाना क्षेत्र के बरियार ओपी का है।

दरअसल, जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बरियारपुर ओपी इलाके में मुहर्रम को लेकर एक घर पर राष्ट्रीय झंडे के साथ छेड़छाड़ का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। उक्त झंडे को बरियारपुर ओपी के गंज गौरिहार गांव के वार्ड-4 निवासी मो. बदरुल के दरवाजे से जब्त किया गया है।

घर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

इधर मामला सामने आने के बाद पुलिस ने झंडे को उतारकर जब्त कर लिया है. मुहर्रम से पहले सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की नींद उड़ गई है. पुलिस इस घटना के बाद सतर्क है.मामला सामने आने के बाद पुलिस आनन फानन में मौके पर पहुंची और झंडे को उतारकर कब्जे में लिया. इसके साथ ही पुलिस ने जहां झंडा लगाया है उस घर के मालिक से पूछताछ कर रही है. शनिवार को मुहर्रम है. इससे पहले इस तरह की घटना सामने आने के बाद पुलिस सतर्क है. झडे को गंज गौरिहार गांव के रहने वाले मो. बदरुल के दरवाजे से जब्त किया गया है. मो. बदरुल के खिलाफ राष्ट्रीय झंडे के अपमान का मामला दर्ज किया गया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तिरंगे में अशोक चक्र की जगह चांद तारे लगा दिए गए हैं.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story