शिक्षक नियुक्ति : 332 शिक्षकों की होगी नियुक्ति, JSSC ने विभाग को भेजी अनुशंसा..कोर्ट में दायर की थी याचिका

रांची। नियुक्ति को लेकर कोर्ट में याचिका दायर करने वाले 332 आवेदकों का स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के रूप में नियुक्ति होगी। JSSC ने जांच के बाद अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को भेज दी है। विभाग ने 15 अप्रैल तक अनुशंसित अभ्यर्थियों की नियुक्ति का आदेश दिया है। आपको बता दें कि कुल 425 अभ्यर्थियों ने याचिका दायर की थी। जिसमें से 332 नियुक्ति के लिए योग्य पाए गए।

शिक्षा सचिव ने उपायुक्तों से आयोग की अनुशंसा के आलोक में पूरी जांच के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने को कहा है। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों का फोल्डर भी संबंधित जिलों को भेज दिया है।झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सोनी कुमारी मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 15 दिसंबर 2022 को पारित आदेश के आलोक में झारखंड उच्च न्यायालय के मूल याचिकाकर्ताओं के रूप में सूचीबद्ध 332 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा की थी।

दरअसल, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के माध्यम से विषयवार की गई अनुशंसा में 155 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के आलोक में विभाग स्तर पर लंबित रखी गई थी। विभाग ने संस्कृत विषय में 74 तथा अन्य विषयों के 11 अभ्यर्थियों की भी नियुक्ति के भी निर्देश संबंधित जिलों के उपायुक्तों को पूर्व में दिए हैं।

इनमें संस्कृत विषय में 144 तथा अन्य विषयों अंग्रेजी, गणित एवं भौतिकी, जीव विज्ञान एवं रसायन शास्त्र, भूगोल, अर्थशास्त्र तथा हिंदी में 11 अभ्यर्थियों की अनुशंसा शामिल थी। कुल 155 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हेतु शैक्षणिक योग्यता के संदर्भ में नियुक्ति नियमावली में अंकित प्रविधान एवं न्यायिक आदेशों के आलोक में समीक्षा के बाद संस्कृत विषय में 74 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा ही सही पाई गई।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story