शिक्षिका की पिटाई : छात्रा को मोबाइल पर बात करने से रोका, तो छात्रा की मां व बुआ ने मिलकर शिक्षिका की कर दी पिटाई, FIR हुआ दर्ज

भिंड। छात्रा को स्कूल में मोबाइल चलाने से रोका, को गुस्से में छात्रा की मां और बुआ ने शिक्षिका की जमकर धुनाई कर दी। मामला मध्यप्रदेश के भिंड़ का है। शिक्षिका ने छात्रा को क्लास में मोबाइल पर बात करने से रोका था। छात्रा ने शिक्षिका की शिकायत अपनी मां और बुआ से कर दी, जिसके बाद दोनों में मिलकर शिक्षक को धुन दिया। मामला भिंड के लहार स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है।

जानकारी के मुताबिक शिक्षिका सरला परिहार रोज की तरह स्कूल में शिक्षण कार्य कर रही थीं। 10वीं क्लास के कक्ष में जब वे बच्चों को पढ़ा रही थीं, तभी उनकी नजर एक छात्रा पर पड़ी। छात्रा क्लास के अंदर ही फोन पर किसी से बातचीत कर रही थी। शिक्षिका सरला परिहार ने छात्रा से पहले उसका मोबाइल छुड़ाया और कॉल करके इस हरकत की शिकायत छात्रा की मां से कर दी।

छात्रा की मां को यह बात नागवार गुजरी और वह अपनी जेठानी के साथ मिलकर स्कूल में पहुंच गई। छात्रा की मां और ताई स्कूल में टीचर सरला परिहार से झगड़ा करने लगीं और आरोप लगाया कि आप बच्चों को ठीक ढंग से नहीं पढ़ाती हो और बच्चों में ही कमी निकलती हो। इसके बाद छात्रा ने अपनी मां और ताई के साथ मिलकर टीचर की ही पिटाई कर दी। टीचर को छात्रा के साथ मिलकर उसकी मां और ताई ने गाल में तमाचे जड़े और स्कूल में ही सब बच्चों के सामने पीट दिया। यह देख स्कूल के अंदर मौजूद अन्य स्टाफ ने मार खा रही महिला टीचर को छात्रा समेत उसकी मां और ताई से बचाया।

घटना के बाद टीचर लहार थाने पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई। लहार थाना पुलिस ने महिला टीचर की शिकायत पर आरोपियों पर आईपीसी की धारा 353, 323, 294, 506 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story