शिक्षक प्रोन्नति : प्रोन्नति में लेट लतीफी पर सचिव ने तलब की प्रोन्नति की स्टेटस रिपोर्ट, समीक्षा बैठक में होगी चर्चा

रांची। शिक्षकों के प्रमोशन मामले में लेट लतीफी पर शिक्षा सचिव ने रिपोर्ट तलब की है। प्रोन्नति को लेकर विभाग की तरफ से अब तक तीन अलग-अलग कमेटियां बनायी जा चुकी है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद अब विभाग एक्शन के मूड में आ गया है। डीएसई को भेजे निर्देश में सचिव के. रवि कुमार ने प्रोन्नति की प्रोगेसिव रिपोर्ट तलब की है, ताकि यह मालूम हो सके कि उनके द्वारा कितने शिक्षकों को प्रोन्नति दी गई तथा इसकी प्रक्रिया किस स्टेज पर है? अगर उन्हें प्रोन्नति नहीं दी जा रही है, तो इसकी वजह क्या है।

आपको बता दें कि प्रदेश के प्रारंभिक शिक्षकों को विभिन्न ग्रेडों में प्रोन्नति दिया जाना है। लेकिन, कमेटियां गठित किए जाने के बाद भी शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं मिल सकी। अब इस पर शिक्षा सचिव ने नाराजगी दिखायी है। जिला शिक्षा अधीक्षकों को लिखे पत्र में सचिव ने कहा है कि प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा विभिन्न ग्रेडों में प्रोन्नति (वैचारिक / भूतलक्षी सहित) हेतु उच्च न्यायालय में वाद दायर किए गए हैं, जो अनवरत जारी हैं।

आपके स्तर से प्रारंभिक शिक्षकों की प्रोन्नति हेतु निर्धारित समय पर कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण मामला विवादित होता है। साथ ही न्यायालय के समक्ष उच्चाधिकारियों को सशरीर उपस्थित होने तथा अन्य प्रतिकूल आदेश पारित किए जाते हैं। शुक्रवार को होने वाली बैठक में शिक्षकों की प्रोन्नति की समीक्षा होगी। सचिव ने इसमें सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को अपने कार्यालय के संबंधित लिपिक के साथ रिपोर्ट लेकर आने को कहा है।

Cabinet Breaking: कैबिनेट की पहली ही बैठक में गरीबों के लिए हुआ बड़ा फैसला, शाम 5 बजे हुई बैठक में देखिये क्या हुए फैसले

Related Articles

close