शिक्षक भर्ती ब्रेकिंग : CM हेमंत सोरेन ने दिये शिक्षक भर्ती प्रक्रिया तेज करने के निर्देश, शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कई बड़े फैसले
रांची। शिक्षकों की भर्ती जल्द करने को लेकर मुख्यमंत्री ने विभाग को निर्देश दिया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने आज शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्राथमिक, माध्यमिक और प्लस-टू स्कूलों मंक शिक्षकों के खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उम्मीद है कि जल्द ही विभाग की तरफ से भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया जाये।
मुख्यमंत्री ने शिक्षक भर्ती के अलावे बच्चों की किताबों, यूनिफॉर्म और छात्रवृत्ति आदि वितरित करने का कैलेंडर बनाने का भी निर्देश दिया। बैठक में समीक्षा के दौरान स्कूलों में आधारभूत संरचना को मजबूत करने पर भी चर्चा की गयी। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों में बेहतर व्यवस्था और अनुकूल माहौल तैयार करने के लिए जितनी भी संसाधन की जरूरत होगी, उपलब्ध कराया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान राज्य स्तर के उत्कृष्ट विद्यालय, ब्लॉक स्तर पर बनने वाले उत्कृष्ट विद्यालय, अल्पसंख्यक विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय, आदि विषयों पर गति तेज करने को लेकर पदाधिकारियों को निर्देश दिया। आपको बता दें कि पिछले दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में भी शिक्षक भर्ती का मुद्दा आया था। जिसमें मंत्रिपरिषद ने सहायक आचार्यों की नियुक्ति और पदोन्नति नियमावली को मंजूरी दी थी।
विभाग के सचिव के रवि कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्लस- टू विद्यालयों में प्रधानाचार्य, शिक्षक और प्रयोगशाला सहायक के पदों पर नियुक्ति के लिए जेएसएससी ने अधियाचना जारी कर दी है। माध्यमिक विद्यालयों, मॉडल स्कूलों और अन्य श्रेणियों के विद्यालयों के लिए भी शिक्षक एवं प्रयोगशाला सहायक के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए एक अलग आवासीय विद्यालय बनाने की कार्य योजना बनाएं। यहां बच्चों के पठन-पाठन के साथ-साथ खेल, संगीत, फिजिकल एजुकेशन देने आदि की भी व्यवस्था होनी चाहिए ,ताकि दिव्यांग बच्चे- बच्चियों की जो प्रतिभा है , उसे निखार कर सामने लाया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए विद्यालयों में पठन-पाठन के अलावा खेल- संगीत जैसी एक्टिविटीज निरंतर चलनी चाहिए। बच्चों के बीच तरह -तरह की प्रतियोगिताएं हों, ताकि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।
दरअसल, राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में सहायक आचार्य (प्राथमिक शिक्षक) के 50 हजार पद खाली हैं। इनमें कक्षा एक से पांच के लिए 20,825 और कक्षा छह से आठ के लिए 29,175 पद शामिल है। विभाग ने जिलों को कुल 50 हजार पदों पर आरक्षण रोस्टर क्लियर करने को कहा था. साथ ही 25,996 पदों पर आरक्षण रोस्टर क्लियर करते हुए नियुक्ति की अधियाचना भेजी गयी है।
26 हजार पद में से 20 हजार से अधिक पद आरक्षित होंगे। 26 हजार में से 13 हजार पद पर सीधी नियुक्ति होगी, जबकि शेष 13 हजार पारा शिक्षक व बीआरपी-सीआरपी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षकों के लिए आरक्षित होंगे. सीधी नियुक्ति के 13 हजार पद में से राज्य सरकार के आरक्षण प्रावधान के अनुरूप 60 फीसदी पद आरक्षित होंगे। ऐसे में कुल 26 हजार में से 20 हजार से अधिक पद आरक्षित होंगे। प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की सीधी नियुक्ति नहीं होगी। झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 50 हजार पद में से 25,996 पद के लिए होने वाली परीक्षा में वर्ष 2013 व 2016 में जेटेट पास परीक्षार्थी शामिल होंगे।