शिक्षक भर्ती : काउंसिलिंग की डेट हुई जारी, 9 दिसंबर से शुरू होगी काउंसिलिंग, शिक्षा विभाग ने लिखा सभी जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र
Teacher recruitment: Counselling date released, counselling will start from 9 December, Education Department wrote a letter to all District Education Officers
Bihar Teacher : बिहार में शिक्षक भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर है। बिहार शिक्षा विभाग ने TRE-3 पास अभ्यर्थियों और सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों के लिए काउंसिलिंग की डेट जारी कर दी है। 9 से 31 दिसंबर के बीच कुल 1.50 लाख अभ्यर्थियों को अलग-अलग डेट पर काउंसिलिंग के लिए डीआरसीसी सेंटर पर बुलाया गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है।
आपको बता दें कि TRE-3 में 38,900 अभ्यर्थी पास हुए हैं। वहीं, सक्षमता 2.0 में 65,716 नियोजित शिक्षक पास हुए हैं। जिन्हें काउंसिलिंग के लिए 23 से 31 दिसंबर के बीच बुलाया गया है। कुल मिलाकर 1,47,537 शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी। 9वीं से 12वीं तक का रिजल्ट जारी होने के बाद यह संख्या बढ़ेगी।
बिहार लोक सेवा आयोग से उच्च माध्यमिक विद्यालयों के हेड मास्टर के लिए 5971 पद, प्राथमिक विद्यालयों में हेड टीचर के लिए 36947, TRE-3 के तहत क्लास 1 से 5 में टीचर के लिए 21911 और 6 से 8 के लिए 16989 अभ्यर्थियों की अनुशंसा प्राप्त हुई है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सक्षमता 2.0 का आयोजन किया गया था। इसमें 65,716 नियोजित शिक्षकों को सफल घोषित किया गया था। इन सभी पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग होनी है।
पत्र के मुताबिक हेड टीचर (कक्षा 1 टू 8) और हेडमास्टर (कक्षा 9 टू 12) के लिए 9 से 13 दिसंबर के बीच काउंसिलिंग होगा। हेड टीचर के लिए 36 हजार 947 और हेडमास्टर के 5971 पदों पर भर्ती होनी है। इसके अलावा शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण में क्लास 1 टू 5 और 6 टू 8 के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया 16 से 20 दिसंबर तक चलेगी।