Teacher Result: ग्रेजुएशन ट्रेंड टीचर के लिए इस विषय के अभ्यर्थियों की सूची जारी, कल तक भर सकेंगे जिलों का विकल्प

रांची। स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता 2016 के तहत नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। लगातार दस्तावेज परीक्षण व परिणाम जारी करने का सिलसिला चल रहा है। इसी कड़ी में हिंदी विष्य के लंबित रिक्त पदों के विरुद्ध जिलेवार विकल्प चुनन से पहले अभ्यर्थियों की सूची जारी की गयी है।

कुल 28 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गयी है, जो अपने सहुलियत के हिसाब से जिलों का चयन करेंगे। 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक अभ्यर्थी जिलों का विकल्प भर सकेंगे। अभ्यर्थी जिला विकल्प को ऑनलाईन भरने के बाद जेएसएससी के अधिकृत मेल पर इसकी एक प्रति भेजेंगे।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि सिर्फ उन्ही अभ्यर्थियों को विकल्प का लाभ मिलेगा, जिनके चुने गये जिलों में रिक्त पद होंगे। वहीं अगर कोई अभ्यर्थी जुलि के चयन नहीं करता है, तो माना जायेगा कि आयोग की तरफ से जो भी जिला आवंटित होगा, वो उन्हें स्वीकार होगा।

Video… और कुत्ते ने बच्ची को बचाया किडनैपर्स के चंगुल से, ट्यूशन जा रही बच्ची की अपहरण करने की कर रहा था कोशिश, तभी पहुंच गये कुत्ते…

Related Articles

close