शिक्षक की गोली मारकर हत्या, धनबाद-सासाराम इंटरसिटी से उतरे शिक्षक के सर पर मारी गोली, प्लेटफार्म पर हुई गोलीबारी से मचा हड़कंप
गया। शिक्षक की गोली मारकर हत्या से सनसनी फैल गयी। शिक्षक ट्रेन से उतरकर अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान उन पर फायरिंग कर दी गयी। शि7क का नाम नरेंद्र कुमार बताया जा रहा है। नरेंद्र औरंगाबाद में पोस्टेड थे। जानकारी के मुताबिक शिक्षक सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस से गया जंक्शन पर उतरे थे. गया जंक्शन पर उतरकर सात नंबर प्लेटफार्म पर फुट ओवरब्रिज के समीप पहुंचे ही थे कि अपराधियों ने घेर लिया और फिर सिर में गोली मार दी।
सिर में गोली लगते ही मौके पर ही शिक्षक ने दम तोड़ दिया। जानकारी मिलने के बाद जीआरपी और आरपीफ छानबीन में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक गया शहर के डेल्हा थाना अंतर्गत गौतम बुद्ध कॉलोनी मोहल्ला निवासी नरेंद्र कुमार(45) औरंगाबाद में सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात थे।
शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। सूचना पर पहुंची जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे प्रशासन अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही हैं। दिवाली के ठीक पहले हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप है। हत्या क्यों हुई और किसने की, इसे लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।