शिक्षक की पकड़ौआ शादी: स्कूल से किडनैप कर ले गए, फिर बंदूक की नोंक पर करवा दी शादी, ज्वाइनिंग के 15 दिन बाद ही....

हाजीपुर। हाईकोर्ट की तरफ पकड़ौआ शादी को रद्द किये जाने के बावजूद पकड़ौआ शादी का सिलसिला खतम नहीं हुआ है। अब इसका शिकार एक BPSC शिक्षक हुआ है।पूरा मामला पातेपुर थाना क्षेत्र का है।

शिक्षक बने पातेपुर के एक शिक्षक पकड़ौआ शादी (Pakadwa Vivah) के शिकार बन गए। उनके स्वजन ने इस मामले में अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को आवेदन दिया था।

वहीं, शिक्षक की बरामदगी को लेकर आक्रोशितों ने हाजीपुर-ताजपुर मुख्य मार्ग को घंटों जाम लगाए रखा। बाद में पकड़ौआ शादी की बात सामने आने पर लोग शांत हुए।

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शिक्षक को बरामद कर लिया है। पुलिस ने जब शिक्षक को बरामद किया तब उनके साथ उनकी नवविवाहिता पत्नी भी थी।

शिक्षक का तब अपहरण किया गया, जब वह अपने स्कूल में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि एक बोलेरो पर आए चार लोगों ने शिक्षक का अपहरण कर लिया। अपहृत शिक्षक पातेपुर थाना क्षेत्र के महैया मालपुर निवासी गौतम कुमार बताए गए हैं। पातेपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेपुरा में बतौर शिक्षक कार्यरत हैं। बीपीएससी के जरिए बतौर शिक्षक उनकी नियुक्ति हुई है।

गौतम कुमार ने हाल ही में स्कूल में योगदान दिया था. बताया जाता है कि बुधवार की शाम बोलेरो सवार कुछ लोग स्कूल पहुंचे और शिक्षक का अपहरण कर लिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया और उसकी निशानदेही पर पूरी रात छापेमारी करती रही। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बुधवार की देर रात लगभग एक घंटे तक महुआ-ताजपुर मार्ग को जाम रखा. गुरुवार की सुबह तक जब शिक्षक का कुछ पता नहीं चला, तो ग्रामीण उग्र हो गये और शिवना चौक के पास सड़क को आठ घंटे तक जाम रखा. इस बीच गुरुवार की दोपहर परिजनों को सूचना मिली कि रेपुरा गांव में शिक्षक का पकड़ुआ विवाह करा दिया गया है।

इसके बाद पुलिस एक घंटे के अंदर अपहृत शिक्षक और लड़की को बरामद कर थाने पर ले आयी। शिक्षक के परिजनों का आरोप है कि पातेपुर थाना के रेपुरा गांव निवासी राजेश राय ने गौतम का अपहरण करने के बाद पिस्टल दिखा कर अपनी बेटी चांदनी कुमारी से पकड़ुआ विवाह करा दिया है।

शादी से मना करने पर शिक्षक से मारपीट भी की गयी. इस मामले में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने भी थाने में ड्यूटी के दौरान शिक्षक का अपहरण करने के आरोप में शिकायत दर्ज करायी है। इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष हसन सरदार ने बताया कि कथित तौर पर अपहृत शिक्षक को बरामद कर लिया गया है। परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अपहृत शिक्षक का कोर्ट में बयान दर्ज कराया जायेगा।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story