शिक्षक की खबर: स्मार्ट फोन नहीं है, आनलाइन हाजिरी नहीं बनाऊंगा, शिक्षक की नाफरमानी पर विभाग ने लिया एक्शन
Teacher News: शिक्षा विभाग ने आनलाइन हाजिरी का आदेश दिया तो शिक्षक ने हाजिरी के लिए स्मार्ट फोन की मांग कर दी। शिक्षक की इस हिमाकत पर विभाग ने अब शो काज जारी कर दिया है। मामला बिहार के बांका का है।
जानकारी के मुताबिक बांका में एक शिक्षक ने ई-शिक्षा कोष एप पर ऑनलाइन हाजिरी न लगाने का कारण स्मार्टफोन की कमी बताई है। कुछ शिक्षक जानबूझकर सिस्टम को चुनौती दे रहे है, जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अगर समय पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है, तो संबंधित शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।मामला बाराहाट प्रखंड के चंगेरी मध्य विद्यालय का है, जहां शिक्षक मो अरशदुल कादरी, जो फिलहाल प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर बिंद टोला में प्रतिनियुक्त है। वह पिछले छह महीने से ई-शिक्षा कोष पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे है।
विभाग ने इस कृत्य को विभागीय आदेश का उल्लंघन और सरकारी कर्मचारी के आचरण के विरुद्ध बताया है। इधर, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में जवाब मांगा, तो शिक्षक ने स्मार्टफोन न होने का बहाना बनाया।
यहां तक कि डीपीओ स्थापना से फोन पर बात करते समय भी उन्होंने हाजिरी के लिए मोबाइल फोन की मांग दोहराई। इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए, डीपीओ स्थापना संजय कुमार यादव ने शिक्षक से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।