शिक्षक का इस्तीफा वायरल: शिक्षक ने WhatsApp पर भेजा इस्तीफा, 'छुट्टी कम होने से परिवार से नहीं मिल पाएंगे'

दरभंगा। बिहार में शिक्षकों की एक तरफ से भर्ती हो रही है, तो दूसरी तरफ से धड़ाधड़ इस्तीफे भी हो रहे हैं। अब तक 100 से ज्यादा शिक्षकों ने नौकरी छोड़ दी है। अब एक और शिक्षक का इस्तीफा सामने आया है। लगातार इस्तीफों से अफसर भी सोच में पड़ गये हैं। जिस नये इस्तीफे की बात हो रही है, वो दरभंगा का है। शिक्षक का इस्तीफा सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षक ने अपने इस्तीफे की वजह भी लिखी है। शिक्षक ने शिक्षा विभाग की ओर से लगातार किए जा रहे बदलाव से परेशान होकर नौकरी छोड़ने की बात कही है। औरैया जिले के रहने वाले अमन गुप्ता ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय हनुमाननगर के प्रिंसिपल को अपना त्याग भेजा है।

इस्तीफे में छुट्टी की कटौती का जिक्र है। बिहार के सरकारी स्कूलों में मिलने वाले ग्रीष्मकालीन अवकाश और होली-दीपावली जैसे त्योहारों में कटौती सरकार के द्वारा कर ली गई है। उन्हें तो दरभंगा से अपने घर जाने में 24 घंटे से ज्यादा का समय लगता है। त्यौहार में कटौती के कारण होली, दीपावली, रक्षाबंधन आदि के त्यौहार में भी अपने परिवार से नहीं मिल पाएंगे। वहीं ग्रीष्मकालीन अवकाश में कटौती के कारण साल में एक बार भी परिवार वालों के साथ कुछ वक्त गुजारने का उनको मौका नहीं मिलेगा। इन सब कारणों से अमन गुप्ता ने त्यागपत्र देने की बात देने की बात कही है।

शिक्षक ने लिखा है कि वर्तमान में विद्यालय नौ से पांच बजे तक संचालित किया जा रहा है। इसके बाद चुनाव से संबंधित कार्य के निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके कारण से उनका पूरा दिन विद्यालय संचालन में ही बीत रहा है। इन सब कारणों से अमन गुप्ता ने त्यागपत्र स्वीकार करने की गुहार लगाई है। इस आलोक में संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने हनुमाननगर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इस आशय की सूचना दी है। उन्होंने कहा कि अमन का चयन पहली से पांचवी कक्षा के लिए विद्यालय अध्यापक पद पर 17 नवंबर 2023 को विद्यालय में योगदान किया। 18 नवंबर से इंडक्शन ट्रेनिंग के लिए सीतामढ़ी डायट गए। इसके बाद उन्होंने विद्यालय में योगदान नहीं किया तो उनसे मोबाइल से संपर्क करने पर उन्होंने व्हाट्सएप पर त्यागपत्र भेज दिया।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story

COPYRIGHT 2024

Powered By Blink CMS