शिक्षक हो जायें सावधान !… 2 शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी से बचने का जुगाड़ लगाना पड़ा महंगा… चुनाव आयोग का अफसर बनकर शातिरों ने ठग लिये 1.25 लाख

दुमका। चुनाव आयोग का अधिकारी बताकर दो शिक्षकों से 1.25 लाख ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इन दोनों शिक्षकों का नाम चुनाव ड्यूटी से हटाने का झांसा देकर शातिर साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाया। मामला दुमका के मसलिया थाना क्षेत्र बड़ाडुमरिया और गोलबंधा का है, जहां दो सहायक अध्यापक के खाते से करीब 1 लाख 25 हजार रुपये साइबर के शातिरों ने उड़ा लिये।

दोनों सहायक अध्यापक ने शनिवार को मसलिया थाना में शिकायत दर्ज कराई लेकिन प्राथमिकी दर्ज करने की आवश्यकता नहीं समझी। थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा का कहना था कि पुलिस छानबीन करने में जुटी है। जल्द ही प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी।

जानकारी के मुताबिक मध्य विद्यालय खुटोजोडी में सहायक अध्यापक अब्दुल रशीद के माबाइल पर सात अप्रैल को फोन आया। उसने कहा कि मैं चुनाव आयोग से बोल रहा हूं। उसने कहा कि आपका नाम बीएलओ से हटा दिया जाएगा। इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और डेविड कार्ड को मोबाइल से स्कैन कर प्ले स्टोर से एनी डेस्क एप को डाउनलोड करें।

अब्दुल ने बताया कि जैसी ही एप को लोड किया तो मोबाइल पर 9999 रुपये की निकासी का संदेश आया। इसके बाद करीब तीन बजे 66104 रुपए काट लेने का संदेश आया।उसी तरह से मसलिया के गोलपुर निवासी सहायक अध्यापक श्रीप्रसाद भंडारी के पास भी ऐसा ही कॉल आया। साइबर ठगों ने मोबाइल पर ऐनी डेस्क एप लोड कराया और फिर खाते से दो बार मे 49320 रुपये की निकासी कर ली गई।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story