शिक्षक संघ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की मौजूदगी में मुख्यमंत्री से मिला.. सीएम ने कहा - विभाग समस्या को जन्म न दे..

रांची अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विधानसभा स्थापना दिवस के अवसर परमुख्यमंत्री कक्ष में हुई। वार्ता के क्रम में प्रतिनिधिमंडल ने लंबी समस्या और से मुख्यमंत्री को रूबरू कराया। सीएम ने कहा कि उनकी समाधान करने योग्य सारी बातों को अवश्य पूरा जाएगा। साथ में उन्होंने आश्चर्य जताया कि आखिर विभाग जो समाधान निकाल सकता है उसे लंबित रखकर समस्याओं का नाम क्यों देता है? प्रतिनिधिमडल का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र चौबे कर रहे थे।

इन मांगों पर हुई चर्चा

संघ के प्रवक्ता नसीम अहमद ने वार्ता के दौरान कहा कि

बिहार की भांति सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना (MACP) का लाभ देने,

सचिवालय सहायकों की तरह छठे वेतनमान में शिक्षकों की उत्क्रमित वेतन विसंगति दूर करने,

अंतर जिला स्थानांतरण के नियम को सरल करने

शिक्षकों को लिपिकीय और गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने की मांग सहित अन्य मांगों को तथ्यों के साथ रखा

बेवजह मांगों को विभाग न लटकाए - मुख्यमंत्री

वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि जो काम होने लायक है उसे विभाग लंबित क्यों रखकर समस्याओं का नाम देता है? उन्होंने कहा कि इन सब का समाधान कराया जाएगा। अंतर जिला स्थानांतरण नीति की कमियों को संघ द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष रखते हुए 2020 के शिक्षा मंत्रियों की अनुशंसा को लागू करने या 1994 के नियम को फिर से बहाल करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतर जिला स्थानांतरण नीति की कमी को दूर करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षा विभाग में एनजीओ के हस्तक्षेप से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। शिक्षकों को लिपिकिय कार्य और गैर शैक्षणिक कार्य में लिप्त रखने के प्रति संघ ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। शिक्षा विभाग में एनजीओ के हस्तक्षेप के प्रति मुख्यमंत्री गंभीर दिखे। शिक्षकों को शिक्षण कार्य में आजादी देने पर विभाग से विमर्श करने की बात कही।

कुछ दिन पूर्व भी आंदोलनरत शिक्षकों से मिलने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी इस वार्ता के दौरान मौजूद थे। उन्होंने शिक्षकों की मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष समाधान करने पर बल दिया। प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र चौबे, महासचिव राममूर्ति ठाकुर, प्रवक्ता नसीम अहमद, उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, बाल्मीकि कुमार, असदुल्लाह, अजय ज्ञानी हरे कृष्ण चौधरी, संतोष कुमार, सुधीर दुबे, आभा लकड़ा, संजय कुमार,माहेश्वरी घोष,कृष्ण झा, रघु महतो उपस्थित थे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story