शिक्षकों को 31 दिन छुट्टी: गरमी में इस बार बच्चों को 46 दिन और शिक्षकों को 31 दिन मिलेगी छुट्टी, शिक्षा विभाग ने जारी किया अवकाश निर्देश
Teachers will get 31 days leave: This time in summer, children will get 46 days leave and teachers will get 31 days leave, Education Department has issued leave instructions

Teacher Holiday: शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। इस बार गरमी में 31 दिनों की छुट्टी मिलेगी। राज्य सरकार ने इसे लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया है। वहीं छात्रों को गरमी में कुल 46 दिनों की छुट्टी मिलेगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने 2025-26 के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। दरअसल 1 मई से स्कूली बच्चों की छुट्टी हो जायेगी।
हालांकि शिक्षकों की छुट्टी में लगातार कटौती की जा रही है। इससे पहले 2024 में 7 दिन की कटौती की गयी थी, लेकिन इस बार 15 दिन की छुट्टी कम कर दी गयी है। राज्य सरकार के इस फैसले को लेकर शिक्षक संगठन में नाराजगी देखी जा रही है।
जारी अवकाश तालिका के मुताबिक अक्टूबर में दो बार अवकाश मिलेगा। दशहरा का अवकाश एक से तीन अक्टूबर तक रहेगा। वहीं दीपावली का अवकाश 18 से 23 अक्टूबर तक दिया गया है। साथ ही शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से चार जनवरी 2026 तक रहेगा। इस बार दशहरा में तीन दिन, दीपावली में छह दिन और शीतकालीन अवकाश पांच दिन का रहेगा।
हालांकि कई राज्यों में शिक्षकों की छुट्टी पूरी तरह से खत्म कर दी गयी है। समर कैंप से लेकर अन्य गतिविधियों में शिक्षकोंकी ड्यूटी लगायी गयी है, जिसकी वजह से इस बार शिक्षकों को छुट्टी नहीं मिलेगी। लिहाजा कई जगहों पर शिक्षकों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।