Champions Trophy जीतने पर टीम इंडिया को मिली बंपर प्राइज मनी

ICC Champions Trophy 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 252 रनों का टारगेट मिला था, जिसने उसने एक ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया.

भारतीय टीम ने तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है. भारतीय टीम सबसे पहले साल 2002 के सीजन में चैम्पियन बनी थी. तब उसने श्रीलंका संग संयुक्त रूप से खिताब साझा किया था. फिर एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम साल 2013 में चैम्पियन बनी. अब रोहित शर्मा की अगुवाई में मेन इन ब्लू ने इतिहास रच दिया.

Champions Trophy:  भारत-न्यूजीलैंड पर पैसों की बारिश

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद भारतीय टीम पर रुपयों की बारिश हुई है. चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम को लगभग 19.48 करोड़ रुपये (2.24 मिलियन डॉलर) मिले. वहीं फाइनल में हारने वाली टीम यानी न्यूजीलैंड को लगभग 9.74 करोड़ रुपये (1.12 मिलियन डॉलर) मिले. आईसीसी ने प्राइज मनी का पहले ही ऐलान कर दिया था.

Champions Trophy:खास बात यह है सेमीफाइनल में हारने वाली वाली टीमों को भी एक समान लगभग 4.87 करोड़ रुपये (5,60,000 डॉलर) दिए गए. यानी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें भी मालामाल हुईं. वहीं ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली टीमों को भी प्राइज मनी मिली. पांचवें एवं छठे स्थान पर रहने वाली टीमों (अफगानिस्तान और बांग्लादेश) को एक समान 3,50,000 डॉलर (लगभग 3.04 करोड़ रुपये) हासिल हुए. जबकि सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों (पाकिस्तान और इंग्लैंड) को एक समान 1,40,000 डॉलर (लगभग 1.22 करोड़ रुपये) मिले.

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में हर मैच मायने रखा. ग्रुप स्टेज में मैच जीतने पर टीम को 34000 डॉलर (लगभग 29.61 लाख रुपये) मिले. इसके अलावा सभी आठ टीमों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 1,25,000 डॉलर (लगभग 1.08 करोड़ रुपये) की गारंटी मनी दी गई है. आईसीसी ने इस चैम्पियंस ट्रॉफी में कुल 6.9 मिलियन डॉलर (लगभग 60 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि बांटी. यह 2017 की तुलना में 53 प्रतिशत ज्यादा है.

Champions Trophy की प्राइज मनी: (USD डॉलर)
विजेता टीम (भारत): 2.24 मिलियन डॉलर (19.48 करोड़ रुपये)
रनरअप (न्यूजीलैंड): 1.24 मिलियन डॉलर (9.74 करोड़ रुपये)
सेमीफाइनलिस्ट (ऑस्ट्रेलिया & साउथ अफ्रीका): 5,60,000 डॉलर (4.87 करोड़ रुपये)
पांचवें-छठे नंबर की टीम (अफगानिस्तान & बांग्लादेश): 3,50,000 डॉलर (3.04 करोड़ रुपये)
सातवें-आठवें नंबर की टीम (पाकिस्तान & इंग्लैंड): 1,40,000 डॉलर (1.22 करोड़ रुपये)
ग्रुप स्टेज में जीत: 34,000 डॉलर (29.61 लाख रुपये)
गारंटी मनी: 1,25,000 डॉलर (1.08 करोड़ रुपये)

250cc पावरफुल इंजन के साथ launch हुई धाकड़ फीचर्स वाली Hero Xtreme 250R स्पोर्ट बाइक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *