टीम इंडिया टेंशन में : विश्व कप शुरू होने से पहले इन पांच खिलाड़ियों ने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ायी, जानिये क्या होगा इनका विश्व कप में
नयी दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप का मेजबान भारत खुद ही मुश्किलों में है। टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी चोटिल हैं, ऐसे में टीम इंडिया मैनेजमेंट काफी टेंशन में है। वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल हाल ही में घोषित किया है. टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।
इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई ने अपनी तैयारी काफी पहले से शुरू कर दी थी. मगर टीम के 5 ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं, जो अब भी चोट से जूझ रहे हैं. इन स्टार खिलाड़ियों की चोट ने भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं.यह पांचों खिलाड़ी स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, केएल राहुल, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा हैं. ऋषभ पंत का पिछले साल 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट हुआ था. इसके चलते उनकी कुछ सर्जरी हुई थीं. फिलहाल वो रिकवर कर रहे हैं।
यह सभी पांचों प्लेयर रिहैब के लिए बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं. मगर इसमें एक अच्छी बात ये है कि इनमें से चार खिलाड़ियों की जल्द ही टीम में वापसी हो सकती है. इन सभी को अपनी शानदार फॉर्म दिखानी होगी. उसके बाद ही वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल सकती है। टीम सूत्रों के मुताबिक बुमराह की पीठ में बार-बार होने वाली तकलीफ के लिए मार्च में न्यूजीलैंड में सर्जरी हुई थी और तब से वह फिटनेस हासिल करने होने की राह पर हैं. बुमराह ने भारत के लिए अपना पिछला मुकाबला सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खेला था. बुमराह ने अब NCA में गेंदबाजी शुरू कर दी है।
दूसरी ओर श्रेयस ने हाल ही में पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी कराई थी. वो भी अब एनसीए में रिहैब कर रहे हैं और बैटिंग शुरू कर दी है. ऐसे में बुमराह और श्रेयस की आयरलैंड दौरे से टीम में वापसी की उम्मीद है. बता दें कि भारतीय टीम को 18 से 23 अगस्त के बीच आयरलैंड दौरे पर 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलना है।
केएल राहुल ने इसी साल लंदन में अपनी जांघ की सर्जरी कराई है. मगर अच्छी बात ये है कि उन्होंने नेट प्रैक्टिस में बैटिंग करना शुरू कर दिया है. साथ ही वो जिम में भी जमकर पसीना बहा रहे हैं. दूसरी ओर प्रसिद्ध कृष्णा भी सर्जरी के बाद बेहतर तरीके से रिकवर कर रहे हैं. उन्होंने नेट्स में गेंदबाजी भी शुरू कर दी है. मगर राहुल और कृष्णा का आयरलैंड दौरे से टीम में लौटना मुश्किल है. दोनों को एशिया कप में मौका मिल सकता है।
ऋषभ पंत का पिछले साल कार एक्सीडेंट हुआ था। पंत की अब अगले साल ही टीम इंडिया में लौटने की उम्मीद दिख रही है। पंत अब तेजी से रिकवर हो रहे हैं. पंत के रिकवर होने की तेजी देखकर BCCI और NCA के मेडिकल स्टाफ दोनों हैरान हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई का प्लान पंत को तेजी से ठीक कर वनडे वर्ल्ड कप खिलाना है। मगर ऐसा मुमकिन होता नजर नहीं आ रहा है।