बिहार में तेजस्वी करेंगे खेला: फ्लोर टेस्ट के पहले बढ़ी धुकधुकी, JDU के भोज में नहीं पहुंचे 9 विधायक, उधर RJD ने...

पटना। बिहार में कल नीतीश सरकार की अग्निपरीक्षा है। लेकिन अग्निरपरीक्षा की आग सुलगने से पहले ही सियासत की आग में लपटें ऊंची उठने लगी है। दावा है कि सोमवार को फ्लोर टेस्ट के दौरान आरजेडी कोई बड़ा खेला करने की तैयारी में है। जाहिर है नीतीश के फ्लोर टेस्ट में महज 48 घंटे का समय रह गया है। ऐसे में सभी पार्टियों की धड़कनें बढ़ गई है। विश्वासमत से पहले सभी पार्टियां, फिर चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष अपनी पावर को आंक रही हैं, साथ ही एक दूसरे को आंख भी दिखा रही हैं. इसी क्रम में जेडीयू को करारा झटका लगता दिख रहा है।

पार्टी की क्षमता को दिखाने के लिए जेडीयू ने डिनर डिप्लोमेसी की चाल चली, लेकिन अपने ही चाल में जेडीयू उलझती दिख रही है, क्योंकि डिनर नीतीश के 9 विधायक शामिल ही नहीं हुए। डिनर में 45 में से 36 विधायकों की मौजूदगी मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर रही। यहां जदयू अपनी ताकत को आजमाना चाहती थी, लिहाजा तमाम विधायकों के लिए फरमान सुनाया गया था। लेकिन, कुछ विधायक डिनर में शामिल नहीं हो पाए हैं. इनकी संख्या 9 के आसपास बताई जा रही है।

जदयू विधायक बीमा भारती को लेकर जदयू नेताओं की चिंता थी। इसके अलावा विधायक अनिरुद्ध यादव, अशोक कुमार चौधरी, दिलीप राय, अमन हजारी, गुनजेश्वर शाह, डॉक्टर संजीव, सुदर्शन और शालिनी मिश्रा भी डिनर बैठक में शामिल नहीं हो सकी हैं। सोमवार यानी कि 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होना है. इससे पहले 11 फरवरी को जेडीयू ने विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है।

इस बैठक में विधायकों को व्हिप जारी कर अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए दए हैं. इस बीच आरजेडी ने अपने विधायकों को मीटिंग के लिए बुलाकर तेजस्वी यादव के पांच देश रत्न मार्ग स्थित आवास पर रोक दिया है. वाम दल के विधायकों को भी साथ में रोका गया है. आरजेडी के प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि सभी विधायकों ने साथ रहने की इच्छा जताई है. इसलिए वो वोटिंग होने तक साथ ही रहेंगे. सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार तेजस्वी यादव के आवास में ही यह विधायक फिलहाल रहेंगे. जिस तरह से सभी दल 12 फरवरी के फ्लोर टेस्ट से पहले अपने विधायकों की एकजुटता सुनिश्चित कर रही है, ठीक वैसे ही आरजेडी की भी अपने माननीयों पर नजर है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story