JSSC CGL परीक्षा की संभावित तारीख घोषित, जानिये कब है टेंटेटिव परीक्षा डेट, 8 साल से तारीख पे तारीख की वजह से अभ्यर्थियों का टूट रहा है धैर्य
रांची। झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर है। जेएसएससी ने परीक्षा की संभावित तारीख जारी कर दी है। तय तारीख के मुताबिक 16 दिसंबर और 17 दिसंबर को परीक्षा की संभावित तौर पर परीक्षा जेएसएससी ले सकता है। आपको बता दें कि संयुक्त परीक्षा के लिए आठ साल से इंतजार हो रहा है। इन आठ सालों में चार बार आवेदन लिया गया। चौथी बार परीक्षा के लिए आवेदन लिए जाने के बाद संभावित तिथि जारी की गयी है।
आपको बता दें कि संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए साल 2015 में पहली बार आवेदन दिया गया था। उसके बाद साल 2019 में आवेदन लिया गया, फिर 2021 में आवेदन लिया गया, उसके बाद साल 2023 में परीक्षा आयोजित करने के लिए आवेदन लिया गया लेकिन एक बार फिर परीक्षा नहीं ली गयी। अब परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों का रोष भी छलकने लगा है।
इन पदों पर होनी है भर्तियां
सहायक शाखा अधिकारी 863
कनिष्ठ सचिवालय सहायक 335
श्रम प्रवर्तन अधिकारी 182
योजना सहायक 05
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी 195
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी 252
सर्किल इंस्पेक्टर सह कानूनगो 185